Gujarat Government: चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा राज्य विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) की अधिसूचना जारी होने से पहले गुजरात सरकार ने 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राज कुमार ने एक आदेश के माध्यम से आईपीएस पीयूष पटेल को सूरत-रेंज का पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) नियुक्त किया. राजकोट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संदीप सिंह का तबादला कर उन्हें वडोदरा रेंज का आईजीपी नियुक्त किया गया है. अहमदाबाद शहर के संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) एम.ए. चावड़ा का तबादला कर जूनागढ़ रेंज का पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है.

सूरत रेंज के आईजीपी डीएस पांडियन का तबादलासूरत रेंज के आईजीपी डीएस पांडियन राजकुमार का तबादला कर उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (रेलवे) नियुक्त किया गया है, खुर्शीद अहमद को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (योजना और आधुनिकीकरण) गांधीनगर के रूप में नियुक्ति, अजय चौधरी को संयुक्त पुलिस आयुक्त सूरत (विशेष शाखा) के रूप में नियुक्त किया गया है.

Ahmedabad Accident: अहमदाबाद में हिट एंड रन का मामला, सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

अशोक यादव आईजीपी राजकोट रेंज नियुक्तअशोक यादव को आईजीपी राजकोट रेंज नियुक्त किया गया है, उनकी जगह गौतम परमार को आईजीपी भावनगर रेंज बनाया जाएगा. आरवी असारी को पुलिस उप महानिरीक्षक (खुफिया-2) और नीरजकुमार बडगुजर को अहमदाबाद शहर का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सेक्टर-2 नियुक्त किया गया है.

इस साल के अंत में है विधानसभा चुनावबता दें, गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है. विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में तमाम पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. गुजरात में आम आदमी पार्टी ने अब तक अपने उम्मीदवारों की छह लिस्ट जारी कर दी है. वहीं गुजरात में अभी तक कांग्रेस और बीजेपी ने अपने एक भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. गुजरात में पीएम मोदी और अमित शाह लगातार दौरा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

ABP News C-Voter Survey: क्या गुजरात चुनाव में इस बार बीजेपी तोड़ पाएगी अपना ही रिकॉर्ड? सर्वे में सामने आए ये नतीजे