Patan Crime News: पाटन (Patan) जिले के पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) विजय पटेल ने सोमवार को स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) के पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं, जिन्होंने कथित तौर पर शहर से दो युवकों को उठा लिया था और उन्हें एलसीबी स्टेशन पर ले जाकर पीटा. डीएसपी पटेल ने बताया कि, "ठाकोर समुदाय के सदस्यों ने दो युवकों के खिलाफ पुलिस ज्यादती के संबंध में मुझे एक ज्ञापन दिया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उपाधीक्षक के.के. पांड्या की अध्यक्षता में एक जांच का आदेश दिया गया है."
इस बात को लेकर हुई नोकझोंकप्रतिवेदन के अनुसार, बलवंतसिंह ठाकोर और अरविंदजी ठाकोर रविवार दोपहर कस्बे में एक निर्माण की दुकान चला रहे थे, तभी एक व्यक्ति आया और निर्माण की दुकान के सामने अपना वाहन खड़ा कर दिया. ठाकोर बंधुओं ने वाहन मालिक से दुकान के सामने वाहन न खड़ा करने का अनुरोध किया, जिस पर उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई.
पुलिसकर्मी एलसीबी थाने ले जाकर पीटाइसके बाद वाहन मालिक ने स्थानीय अपराध शाखा में कार्यरत अपने भाई को फोन किया. बाद में दो-तीन पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में आए, ठाकोर बंधुओं को एलसीबी थाने ले गए और लाठियों से पीटा. उन्हें इतनी बुरी तरह पीटा गया कि उन्हें इलाज के लिए धारपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, प्रतिनिधित्व में समुदाय के सदस्यों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
गुजरात में मेट्रो साइट से चोरी का मामलागांधीनगर पुलिस ने मेट्रो निर्माण स्थल से 55,000 रुपये मूल्य की 715 किलोग्राम लोहे की छड़ और पाइप चोरी करने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. टीओआई से मिली जानकारी के मुताबिक सूत्रों ने कहा कि तीनों कथित चोरी के बाद अपनी कार में मौके से भाग रहे थे जब वाहन एक खंभे से जा टकराया.
ये भी पढ़ें: