Gujarat Night Curfew: गुजरात में कोरोना का खतरा कम होते देख सिर्फ दो शहरों अहमदाबाद और वड़ोदरा में नाइट कर्फ्यू था लेकिन अब राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखते हुए राज्य सरकार ने 25 फरवरी से अहमदाबाद और वड़ोदरा में नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया है. राज्य सरकार द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई.

Continues below advertisement

मामलों में गिरावट को देखते हुए लिया गया फैसला 

वर्तमान में अहमदाबाद और वड़ोदरा दो ही ऐसे शहर हैं, जहां मध्यरात्रि 12 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू है. विज्ञप्ति के मुताबिक, शुक्रवार से इन दोनों शहरों में रात में भी आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा.अधिकारियों ने कहा कि हालात की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा यह निर्णय लिया गया है. विज्ञप्ति के मुताबिक, नये दिशा-निर्देशों के तहत सभी तरह के धार्मिक, शैक्षणिक, राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों के साथ ही शादी समारोह में खुली जगहों पर क्षमता से 75 फीसदी लोग शामिल हो सकते हैं.

Continues below advertisement

Gujarat Board Exams 2022: बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

इस बार बोर्ड परीक्षा में 5.8 लाख कम छात्र शामिल

आपको बता दें कि कोरोना मामलों में गिरावट को देखते हुए राज्य में आवाजाही से प्रतिबन्ध हटा दिया गया था तो साथ ही स्कूल-कॉलेज भी ऑनलाइन से ऑफलाइन मोड में कर दिए गए हैं. 28 मार्च से शुरू होने वाले बोर्ड एग्जाम भी पैन-पेपर फॉर्मेट में ही होंगे. इस बार पिछले साल की तुलना में 5.8 लाख कम छात्र परीक्षा में शामिल होने वाले हैं.

ujarat: नाबालिग लड़की के साथ शादी कर लेने से पोक्सो अधिनियम के तहत अपराध खत्म नहीं होता- हाई कोर्ट