Gujarat Weather Update: अब फरवरी का महीना अपने खात्मे पर है और गुजरात में मौसम के नज़ारे भी अच्छे बने हुए है. गुजरात के लोगों के लिए आज यानी शुक्रवार को मौसम सुहावना बना रहेगा. राज्य में धूप खिली रहेगी. राज्य में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं रात तक तापमान गिरकर 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
हवा में देखा जा रहा है बदलाव
राज्य में इस वक्त 6 किलो मीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चल रही है. ऐसे में तेज हवा के कारण स्वास्थ्य प्रभावों को तुरंत महसूस किया जा सकता है. स्वस्थ व्यक्तियों को भी इतनी तेज गति से चल रही हवा के लंबे समय तक संपर्क में रहने से सांस लेने में कठिनाई और गले में जलन का अनुभव हो सकता है.
IMD ने दी बाहरी गतिविधि को सीमित करने की सलाह
मौसम विभाग ने बाहरी गतिविधि को सीमित करने की सलाह दी है. मौसम विभाग के मुताबिक कल यानी शनिवार का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज राज्य में 7 बजकर पांच मिनट पर सूर्योदय हुआ तो वहीं शाम 6 बजकर 41 मिनट पर अस्त होगा.
गुरुवार को गुजरात के अधिकतर हिस्सों में धूप निकली. गुजरात में अधिकतम तापमान गुरुवार को 35 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं रात तक तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. मंगलवार और बुधवार को भी राज्य में धूप खिली रही.
Gujarat: गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, गुजरात इकाई के नेता दिनेश शर्मा ने दिया इस्तीफ़ा