Times Now-ETG Survey: देश में इस वक्त चारों तरफ लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की चर्चा है और तमाम पार्टियां इसकी तैयारियों में अभी से लगे हुए हैं. पक्ष और विपक्ष ने अपनी-अपनी कमर कस ली है और लोकसभा चुनाव पर अपना परचम लहराने के लिए राजनीति बनाने में जुट गए हैं. देश में हालांकि अभी लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है लेकिन इसके इलेक्शन साल 2024 में कराये जायेंगे. जाहिर है साल 2024 में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है इसके लिए टाइम्स नाउ नवभारत और ETG ने एक सर्वे कराया है. इस सर्वे में ये अनुमान लगाया गया है कि अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो गुजरात में किसको कितना वोट शेयर मिल सकता है. आइये अब आंकड़ों को देख लेते हैं.

किसको कितना वोट शेयरसर्वे में लोगों से ये सवाल पूछा गया कि आज लोकसभा चुनाव हो तो किसको कितना वोट शेयर मिलेगा. इस सर्वे के अनुसार बीजेपी का वोट 60.70 फीसदी रहने का अनुमान है. आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 7.80 फीसदी रहने का अनुमान है. कांग्रेस को 27.60 फीसदी और अन्य को 3.90 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है. इस आंकड़े पर अगर गौर करें तो वोट शेयर के मामले में बीजेपी टॉप पर है. 

वोट शेयर के आंकड़ेBJP- 60.70 फीसदीAAP- 7.80 फीसदीINC- 27.60 फीसदीअन्य- 3.90 फीसदी

इस तारीख को चुनाव होने का है अनुमानवहीं विकिपीडिया की मानें तो 18वीं लोकसभा के सदस्यों का चुनाव करने के लिए भारत में अगला भारतीय आम चुनाव अप्रैल और मई 2024 के बीच होने की उम्मीद है. लोकसभा का कार्यकाल 16 मई 2024 को समाप्त होने वाला है. पिछला आम चुनाव अप्रैल-मई 2019 में हुआ था. चुनाव के बाद, बीजेपी (BJP) के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने केंद्र सरकार बनाई, जिसमें नरेंद्र मोदी प्रधान मंत्री बने रहे.

ये भी पढ़ें: Gujarat Heavy Rainfall: गुजरात में बारिश से हालात खराब, कल के लिए रेड अलर्ट जारी, NDRF-SDRF अलर्ट पर