Gujarat News: देश की पहली अहमदाबाद-मुंबई मार्ग बुलेट ट्रेन के लिए सरकार ने लोकसभा में यह बताया है कि गुजरात में जमीन का अधिग्रहण 954.28 हेक्टेयर में से 941.13 हेक्टेयर किया गया है. मुंबई-अहमदाबाद के बीच बनने वाला पहला स्टेशन सूरत होगा.


रेल मंत्री ने लोकसभा में दी जानकारी 


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में प्रोजेक्ट भूमि अधिग्रहण की लड़ाई पर सवालों के जवाब देते हुए बताया कि 'परियोजना के लिए गुजरात में 98.62% भूमि (954.28 हेक्टेयर में से 941.13 हेक्टेयर) का अधिग्रहण किया गया है तो दादरा व नगर हवेली केंद्र शासित प्रदेश में, पूर्ण अधिग्रहण 7.90 हेक्टेयर और महाराष्ट्र में 56.39% भूमि (433.82 हेक्टेयर में से 244.63 हेक्टेयर) का अधिग्रहण किया गया है और साथ में 925 हेक्टेयर निजी भूमि शामिल है.


बुलेट ट्रेन परियोजना का उद्घाटन 2017 में किया गया था


आपको बता दें कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का उद्घाटन 2017 में किया गया था. शुरू में यह माना गया था कि परियोजना पर काम 2023 तक पूरा हो जाएगा और यह लक्ष्य भी निर्धारित किया गया था लेकिन भूमि अधिग्रहण के मुद्दों और कोरोना महामारी के कारण कंस्ट्रक्शन में देरी हो जाने के कारण परियोजना की प्रगति में रूकावट आ गयी. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) के मुताबिक 'चार स्टेशनों वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच पर काम तेज हो गया है और साथ ही ये स्टेशन दिसंबर 2024 तक तैयार हो जाएंगे. 508 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर में मुंबई में वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद,बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स, ठाणे, विरार, बोइसर,अहमदाबाद और साबरमती में स्टेशन होंगे.


यह भी पढ़ें:-


ABP Opinion Poll: क्या UP में बदल रही है सियासी हवा? सर्वे में समाजवादी पार्टी को बड़ी बढ़त, हैरान करने वाले आंकड़े आए सामने


UP Election 2022: सपा गठबंधन में क्या सबकुछ ठीक है? OP Rajbhar ने दिया जवाब, बोले, घर-घर जाकर कोरोना बांट रहे गृहमंत्री