गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस ने अपने अधिवेशन के साथ ही 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 'मिशन' में जुट गई है. वडगाम सीट से कांग्रेस के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि गुजरात की धरती बड़ी कमाल की धरती है. इसने सत्य के प्रयोग करने वाले 'बापू' भी दिए और झूठ के प्रयोग करने वाले मोदी भी दिए. उनकी निशाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर था.
जिग्नेश मेवाणी ने आगे कहा, "झूठ का प्रयोग करने वाले मोदी जी ने, उनकी सरकार ने पूरे देश और दुनिया के सामने गुजरात कितना वाइब्रेंट है...बहुत बड़ी बड़ी डींगें मारी. सवाल ये है कि अगर ये गुजरात सचमुच इतना वाइब्रेंट और स्वर्णिम है तो गुजरात के बेरोजगार युवा मेक्सिको के बॉर्डर पर सीने पर गोली खाने के लिए मजबूर क्यों हैं?"
गुजरात में जॉबलेस ग्रोथ- मेवाणी
साथ ही उन्होंने सवाल किया, "गुजरात की सरजमीं छोड़कर हजारों हजार युवा की फाइल रख रहे हैं, उन्हें क्यों यहां पर रोजगार नहीं मिल रहा है? वो इसलिए क्योंकि यहां का जो ग्रोथ है वो जॉबलेस ग्रोथ है. अब गुजरात की भाजपा सरकार उसका सेचुरेशन प्वाइंट आ चुका है, अब के दौर के गुजरात की नई पीढ़ी के लोगों को...भाजपा की सरकार पूरा नहीं कर सकती. इसलिए हम सभी लोगों को एक बेहतर गुजरात के निर्माण का ब्लूप्रिंट पूरे कांग्रेस की परिवार से देना पड़ेगा और वो हम देंगे."
100 में से 45 बच्चे कुपोषित- मेवाणी
वडगाम विधायक ने ये भी कहा, "गुजरात में आज जो परिस्थिति है उससे ज्यादा बेहतर कर सकता है. 1960 से 90 तक का जो गुजरात था, यहां पर व्यापार और वाणिज्य की जो संस्कृति थी, उसको आगे बढ़ाते हुए बड़े बड़े उद्योग स्थापित किए...बड़े बड़े कैंपस की स्थापना की. हेल्थ और एजुकेशन की नींव रखी. लेकिन अभी का गुजरात ऐसा है जिसमें 100 में से 45 बच्चे कुपोषित हैं. हमें ऐसा विकास का मॉडल नहीं चाहिए."
अधिवेशन में अपने संबोधन में जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि गुजरात में एससी, एसटी, ओबीसी और माइनॉरटी के लिए यहां की सरकार के पास कोई बजट नहीं है. उन्होंने दावा किया कि स्थिति ऐसी है कि 80 फीसदी गुजरात केक के ऊपर चिपकी हुई लाल रंग की चेरी खा रहा है और 15-20 फीसदी पूंजीपतियों का गुजरात वो पूरी केक खा रहा है. ये जो असमानता है उसके खिलाफ हम संकल्पबद्ध हैं.
सड़क पर उतरना ही एक मात्र विकल्प- मेवाणी
कांग्रेस विधायक ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद से जो आव्हान दिया था कि लिखकर ले लो कि इस बार गुजरात में भाजपा को हराकर दिखाएंगे, हम भी ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी को ये गारंटी देते हैं कि हम भी आने वाले दिनों में मजबूत विपक्ष बनकर दिखाएंगे. हम लोगों के लिए सड़क पर उतरने का ही एक मात्र रास्ता है.