झुंझुनू जिले की पिलानी पुलिस ने एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए गुजरात की एक महिला डॉक्टर की हत्या की साजिश को वारदात से ठीक पहले नाकाम कर दिया है. मामले में अवैध हथियार के साथ छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Continues below advertisement

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि यह मामला एक स्थानीय रंगदारी के लिए फायरिंग की जांच से शुरू हुआ, जिसमें मुख्य आरोपी हिमांशु जाट ने पूछताछ में कबूला कि उसने और उसके साथियों ने ₹15 लाख की सुपारी लेकर गुजरात में महिला डॉक्टर की हत्या की योजना बनाई थी.

आरोपियों की पहचान और बरामद हथियार

पुलिस ने इस सुपारी हत्याकांड के षड्यंत्र में शामिल 6 आरोपियों भुपेन्द्र कुमार मेघवाल (20) निवासी लिखवा थाना पिलानी, आकाश उर्फ बिटटू मेघवाल (21), मनोज मेघवाल (30) निवासी पाथडिया थाना पिलानी और अनुज शर्मा (22) निवासी पीलोदा थाना सूरजगढ़ को जयपुर, गुजरात, पिलानी से और हिमांशु जाट (19) निवासी नरहड़ थाना पिलानी, सचिन उर्फ कालु मेघवाल (24) निवासी लिखवा को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. आरोपियों से हत्या के लिए खरीदा गया एक पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस, 4 खाली कारतूस के खोल जब्त की गई है.

Continues below advertisement

हत्या की योजना नाकाम, डीएसटी और साइबर सेल ने किया पर्दाफाश

आरोपियों ने एडवांस राशि लेकर जयपुर से हथियार खरीदे थे और गुजरात जाकर टारगेट की रैकी भी की थी, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के कारण वे हत्या को अंजाम नहीं दे पाए थे. झुंझुनू पुलिस ने डीएसटी और साइबर सेल की मदद से देशभर में दबिश देकर घटना घटित होने से पहले ही इस बड़े षड्यंत्र का पर्दाफाश कर दिया.