Jamnagar Crime News: जामनगर में मंगलवार को एक विचलित कर देने वाली खबर सामने आई है. एक छोटी-सी बात को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति के गर्भवती महिला के पेट में कई बार-बार लात मारा. इसके कारण 20 वर्षीय महिला ने अपने तीन महीने का भ्रूण खो दिया. महिला का नाम अफसाना यादव है. महिला अफसाना यादव बेंगलुरु से बुरहानी पार्क में रहने वाली अपनी बहन शिरीन से मिलने आई थी. जान वो अपनी बहन शिरीन की किराना दुकान पर बैठी थी तो आरोपी भूरो कसाई का छोटा बेटा बिस्कुट का पैकेट लेकर बिना पैसे दिए भाग गया.


आरोपी ने गर्भवती महिला के पेट में मारी लात
अफसाना, शिरीन और उसका पति हुसैन, बिस्कुट के पैसे लेने और लड़के को उसकी गलती के बारे में समझाने के लिए उसी सोसायटी में भुरो के घर गए. हालांकि, जब उन्होंने पैसे मांगे तो कसाई गुस्से में आ गया और अफसाना को बार-बार लात मारना शुरू कर दिया. आरोपी ने उसके साले को भी लकड़ी के बल्ले से पीटा. इसके बाद अफसाना को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गर्भ में ही भ्रूण की मौत हो चुकी थी. भूरो पर आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें धारा 316 (गैर इरादतन हत्या की कार्रवाई के कारण अजन्मे बच्चे की मौत) शामिल है.


Surat Cyber Crime: सूरत में ऑनलाइन विज्ञापन देख लालच में आया बैंक मैनेजर, 13 लाख से अधिक की हुई ठगी, चार गिरफ्तार


मंगलवार को सड़क हादसे में तीन की मौत
गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में मंगलवार को एक वैन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई थी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो था. पंशिना थाने के प्रभारी संजय मकवाना ने बताया कि हादसा तड़के करीब साढ़े तीन बजे लिम्ब्दी तालुका में अहमदाबाद-राजकोट राजमार्ग पर कनपारा गांव के पास हुआ. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वैन बावला औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी से कुछ मजदूरों को लेकर लिम्ब्दी के उन्त्दी गांव की ओर जा रही थी.


इसे भी पढ़ें


Gujarat Politics: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, इस्तीफे के बाद इस नेता ने थामा बीजेपी का दामन