गुजरात के जामनगर में सुवरदा गांव के पास एक फाइटर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिला कलेक्टर अग्निशमन विभाग की गाड़ियां एंबुलेंस के साथ घटना स्थल पर पहुंचीं. एसपी प्रेमसुख डेलू ने बताया कि एक पायलट सुरक्षित निकल गया. दूसरे को खोजने के लिए सर्च जारी है. घटना के बाद प्लेन के टुकड़े-टुकड़े हो गए.

सामने आया दुर्घटना का वीडियो

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में लगी है. वहां कुछ स्थानीय लोग भी मौजूद हैं.

जामनगर सिटी से 12 किमी दूर हुआ हादसा

ये घटना जामगर में इंडियन एयरफोर्स स्टेशन के पास की ही है. ट्रेनिंग सेशन के दौरान फाइटर प्लेन क्रैश हो गया. एसपी डेलू ने बताया कि फाइटर जेट एक खुले मैदान में जाकर क्रैश हो गया. जिस जगह ये घटना घटी वो जामनगर सिटी से 12 किलोमीटर की दूरी पर है. हादसे के पीछे की वजह क्या है ये अभी तक पता नहीं चल पाया है.

मार्च में अंबाला में क्रैश हुआ था जगुआर

बीते महीने में हरियाणा के अंबाला जिले में वायुसेना का जगुआर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. पायलट ने समय रहते खुद को सुरक्षित इजेक्ट कर लिया. इस घटना के आस पा के इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया था. किसी आम नागरिक को नुकसान नहीं हुआ था.

फरवरी में क्रैश हुआ था मिराज 2000 

फरवरी में मध्य प्रदेश के शिवपुरी में मिराज 2000 क्रैश हो गया था. हादसे में विमान पूरी तरह जल गया था. हादसे में पायलट घायल हो गए थे. ये हादसा नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी के कारण हुआ था.