Gujarat School Reopening: गुजरात में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आने पर गुजरात के स्कूलों में बच्चों की कम उपस्थिति देखी गई. सोमवार को क्लास 1 से  9 के बच्चों के लिए ऑफलाइन क्लास फिर से शुरू हुई जिससे क्लास में बच्चों की मौजूदगी सिर्फ 30% रही.


32,057 स्कूलों में से 27,478 स्कूलों ने उपस्थिति दर्ज की


लगभग एक महीने कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ते प्रभाव को देखकर राज्य सरकार ने ऑनलाइन क्लासेज लेने का फैसला किया था. सोमवार को लगभग 30% छात्र स्कूल गए थे हालांकि यह आंकड़ा 20% के करीब हो सकता है क्योंकि कई स्कूलों का डाटा अभी तक सरकार तक नहीं पहुंचा है. सोमवार को प्राथमिक विद्यालयों में कुल 91.67 लाख छात्रों में से लगभग 21.79 लाख उपस्थित थे. प्राथमिक खंड में कुल 46,049 स्कूल हैं, जिनमें सरकारी और प्राइवेट हैं. सरकार द्वारा संचालित 32,057 स्कूलों में से 27,478 स्कूलों ने पहले दिन सरकार को अपनी उपस्थिति भेजी.


कुल 85.72% विधालयों ने उपस्थिति दर्ज करायी


इस प्रकार कुल 85.72 प्रतिशत विद्यालयों ने उपस्थिति भेजी. जबकि 4,573 स्कूलों ने अपनी उपस्थिति नहीं भेजी. प्राथमिक विद्यालयों में कुल 51,47,326 छात्रों में से, सरकार को लगभग 40,79,993 छात्रों की उपस्थिति का विवरण प्राप्त हुआ, जिनमें से 12,11,259 ने पहले दिन भाग लिया. तो प्राथमिक सरकारी स्कूलों में लगभग 30% छात्र अनुपस्थित रहे. निजी स्कूलों की बात करें तो राज्य में ऐसे 13.992 स्कूल हैं. इनमें से 6,895 स्कूलों ने सरकार को उपस्थिति विवरण भेजा. 


यह भी पढ़ें:-


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना से राहत, 1 महीने बाद आए 15 हजार से कम मामले


Punjab Election: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से नाम गायब होने पर मनीष तिवारी ने कसा पार्टी पर तंज, जानिए क्या कुछ कहा