How to Check Your Name in the Voter List: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव का पहला चरण एक दिसंबर को होगा. यदि आप वहां मतदान करने का इरादा रखते हैं, तो आपको पहले यह देखना होगा कि आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं. यदि आपका नाम सूची में नहीं है तो आप मतदान नहीं कर पाएंगे. आप इन कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो कर ये पता लगा सकते हैं कि आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं. मतदान करने के लिए, प्रत्येक मतदाता के पास भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा जारी एक वर्तमान मतदाता पहचान पत्र होना चाहिए. नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके मतदाता सूची में अपना नाम जांचने के लिए इस स्टेप्स को फॉलो करें.


इस आसान स्टेप्स को करें फॉलो
1- नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल के इलेक्टोरल सर्च पेज (https://electoralsearch.in/) पर जाएं.
2- पेज पर दो विकल्प उपलब्ध हैं: विवरण और ईपीआईसी नंबर द्वारा खोजें.
3- विवरण द्वारा खोज विकल्प का चयन करके, अपना नाम, पिता/नाम, पति की आयु, जन्म तिथि और लिंग दर्ज करें.
4- लॉग इन करने के बाद आपको अपना राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र दर्ज करना होगा.
दूसरा विकल्प यह है कि आप अपना ईपीआईसी नंबर दर्ज करें और अपनी जानकारी खोजें. इस प्रक्रिया के दौरान आपको अपना ईपीआईसी नंबर और साथ ही अपना राज्य दर्ज करना होगा.
5- वेबसाइट पर जानकारी जमा करने के लिए आपको इन दोनों विकल्पों के अंत में कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.
एक बार सभी जानकारी दर्ज करने के बाद, वेबसाइट मतदाता पंजीकरण का विवरण दिखाएगी.


एसएमएस के माध्यम से भी इसका डिटेल चेक कर सकते हैं
1- ऐसा करने के लिए, मोबाइल के मैसेज में ईपीआईसी (EPIC) लिखें.
2- इसके बाद अपने वोटर आईडी कार्ड का नंबर लिखें.
3- इसके बाद इस मैसेज को 9211728082 या 1950 पर भेजे दें.
4- आप अपना मतदान केंद्र नंबर और साथ ही अपना नाम अपने फोन के डिस्प्ले पर देख सकते हैं.
5- यदि आपका नाम मतदाता सूची में नहीं आता है, तो आपको 'कोई रिकॉर्ड नहीं मिला' प्रतिक्रिया प्राप्त होगी.


ये भी पढ़ें:


Kantilal Amrutiya Profile: कौन हैं मोरबी के 'नायक' अमृतिया, जिसे बीजेपी ने दिया है टिकट, जानिए उनके बारे में सबकुछ