Brutal Murder In Gujrat: गुजरात के पाटन स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की बर्बरता से हत्या का एक मामला सामने आया है. क्रूरता की सारी हदें पार कर देने वाली इस घटना में सुधार गृह के प्रबंधक सहित पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. हत्या की यह वारदात 17 फरवरी की है लेकिन पुलिस ने इसका खुलासा अभी दो-तीन दिन पहले किया है. हत्या के शिकार युवक को डेढ़ घंटे से भी ज्यादा प्रताड़ित किया गया. हत्या के बाद उसकी मौत को परिजनों को ब्लड प्रेशर कम होना कारण बताया और उसका अंतिम संस्कार करा दिया.


सीसीटीवी फुटेज देख पुलिस को क्रूरता का चला पता 


पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि हार्दिक सुतार नाम के इस युवक की हत्या की गई थी. जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पुलिस को उसकी किस तरह विभत्स तरीके से हत्या की गई इसके सारे साक्ष्य मिल गए. पास के मेहसाणा जिले के रहने वाले सुतार को ज्योना नशा मुक्ति केंद्र में 6 माह पहले भर्ती किया गया था. इस केंद्र का संचालन सूरत की एक स्वयंसेवी संस्था करती है. 


17 फरवरी की घटना का दो दिन पहले हुआ खुलासा


17 फरवरी को सुतार बाथरूम में गया और अपनी आत्महत्या करने के लिए उसने अपनी कलाई काटी. यह जानकर उस केंद्र का प्रबंधक संदीप पटेल और उसके साथ के लोगों ने सुतार के हाथ-पैर बांध दिए और पहले तो प्लास्टिक के पाइप से उसे बुरी तरह पिटाई की. उनमें से 2 लोगों ने प्लास्टिक के पाइप के एक हिस्से को लाइटर से जलाया और पिघलता हुआ प्लास्टिक सुतार के निजी अंगों पर गिराने लगे. इस मामले की जांच कर रहे बी डिवीजन पुलिस थाना के पुलिस इंस्पेक्टर मेहुल पटेल ने यह बतातेे हुए कहा कि संदीप ने यह विभत्स तरीका सिर्फ इसलिए अपनाया कि नशा मुक्ति केद्र पर उसका दबदबा कायम रहे. उसने केंंद्र मे रहने वालों को धमकाया कि अगर आवेश में आकर किसी ने भी इस तरह की कोई हरकत की तो उसका भी वही हाल होगा जो हाल सुतार का किया गया.


प्रबंधक और उसके कई सहयोगी गिरफ्तार 


सुतार की मौत के बाद संदीप और अन्य उसे एक निजी अस्पताल में ले गए, जब वहां उसे अस्पताल में दाखिल नहीं किया गया तो उसके शव को संदीप की कार में छोड़ दिया, दूसरे दिन संदीप ने सुतार के मामा चंद्रकांत मिस्त्री को खबर किया कि रक्तचाप कम होने से सुतार की मौत हो गई है. उसके शवदाह में प्रबंधक संदीप पटेल भी शामिल हुआ. इस केंद्र का संचालन पिछले 9 महीने से हो रहा था उसमें 20-25 युवक रहते हैं. पुलिस ने संदीप के अलावा जीतू पटेल, गौरव मच्छीमार, महेश राठौर, जयनिश, जयेश चौधरी और नितिन चौधरी को गिरफ्तार किया है इनमें कुछ इस नशा मुक्ति केंद्र में अटेंडेट का काम करते हैं. 


ये भी पढ़ें :-Gujrat में मछुआरों ने IAS अफसर को बंधक बनाकर पीटा, 17 के खिलाफ FIR, 3 अरेस्ट