Gujarati New Year 2022: आज गुजरात में नया साल मनाया जा रहा है.  गुजराती नव वर्ष, जिसे बेस्तु वरस (Bestu Varas) के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू कैलेंडर के कार्तिक महीने की शुरुआत का प्रतीक है. इस दिन गुजराती लोग मंदिरों में देवी-देवताओं की पूजा करते हैं और नए वस्त्र धारण कर अपने रिश्तेदारों और करीबियों को गले लगकर उन्हें नए साल की शुभकामनाएं देते हैं. गुजराती लोग बहुत ही उत्साह के साथ ये त्योहार मनाते हैं. दिवाली के त्योहार की ही नव वर्ष पर भी लोग एक दूसरे को उपहार देते हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. गुजराती न्यू ईयर के खास मौके पर आप भी अपने रिश्तेदारों और करीबियों को ये शुभकामना संदेश भेजकर विश कर सकते हैं.


गुजराती नव वर्ष की बधाईयां (Gujrat Nav Varsh Wishes 2022 )


1. नूतन वर्षा अभिनंदन. सुख, शान्ति एवं समृध्दि की मंगलकामनाओं के साथ आपको और आपके परिवार को नववर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं.


2. सुख, शान्ति एवं समृद्धि की मंगलमय कामनाओं के साथ मां लक्ष्मी आपको सुख समृद्धि वैभव ख्याति प्रदान करें. आपको एवं आप के परिवार को हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं आप सभी को नूतन वर्ष अभिनन्दन.


3. न्यू ईयर हो सुपर डुपर हिट डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल, तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल, खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट, तेरे लिये न्यू ईयर हो सुपर डुपर हिट!


4. यही दुआ है दिल की गहराइयों से सदा दूर रहो गम की परछाइयों से; सामना न हो कभी तन्हाईओं से! हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका; यही दुआ है दिल की गहराइयों से! नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!


5. आपको `हैप्पी न्यू ईयर` विश करने आया हूं दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं; खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं! नाम है मेरा एस सम एस, आपको `हैप्पी न्यू ईयर` विश करने आया हूं! नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!


6. विश करेगा कब कबीर जी ने कहा था, काल करे सों आज कर, आज करे सों अब, नेटवर्क फेल हो गया विश करेगा कब, नव वर्ष की शुभकामनायें!


7. अपना साथ नये साल में भी बनाये रखना इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना, दिल में यादों के चिराग जलाये रखना, बहुत प्यारा सफ़र रहा इस साल का, अपना साथ नये साल में भी बनाये रखना! नव वर्ष की शुभकामनायें!


8. नया साल तेरा पुराने साल से सुनहरा हो इस नये साल में जो तू चाहे वो तेरा हो; हर दिन खूबसूरत और राते रोशन हो; नया साल तेरा पुराने साल से सुनहरा हो; तुझे मेरे यार नया साल मुबारक हो।


9. नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया नए रंग हों नयी उमंगें आंखों में उल्लास नया; नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया; नए वर्ष में पुराने मौसम का हम बदलें रंग नया; नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया; नए वर्ष हार्दिक बधाई!


10. आपका रिश्ता लेकर कोई पास आ जाये भगवान करे ये साल आपको रास आ जाये; जिसे आप चाहते हो, वो आपके पास आ जाये! आप नए साल में कुंवारे न रहे; आपका रिश्ता लेकर कोई पास आ जाये! नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!


Gujarati New Year 2022: आज से गुजराती नव वर्ष हुआ शुरू, जानें चोपड़ा पूजन विधि और मुहूर्त