Gujarat News: गुजरात (Gujarat) में एक बार फिर कुदरत का कहर सामने आया है. गुजरात में भारी बारिश (Heavy Rain) और आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई. दाहोद (Dahod) में बिजली गिरने से 3 और भरूच में 2 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा अहमदाबाद (Ahmedabad), साबरकांठा, खेड़ा (Kheda), पंचमहल, बोटाद, मेहसाणा, सुरेंद्रनगर और अमरेली में बिजली गिरने से 1-1 मौत की खबर है. अमरेली जिले में एक 16 वर्षीय लड़के की बिजली की चपेट में आ जाने के कारण मौत हो गई


राज्य में बिजली गिरने से जानवरों की भी मौत की खबर है. अब तक कुल 39 जानवरों की मौत हो चुकी है. खेड़ा में सबसे ज्यादा 15 जानवरों की मौत हुई है. वहीं, बारिश की बात करें तो राज्य के 229 तालुका में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बारिश हुई. 65 तालुकों में 1 इंच से 4.4 इंच तक बारिश हुई है. सबसे ज्यादा सुरेंद्रनगर के तालुका में 4 इंच बारिश हुई. सूरत शहर में साढ़े तीन इंच, भाभर और राधनपुर में ढाई इंच बारिश हुई. 


सबसे ज्यादा सौराष्ट्र में हुई बारिश
 राज्य के सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात समेत लगभग पूरे राज्य में बेमौसम बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बारिश सौराष्ट्र के हिस्सों में सामने आई है. यहां के राजकोट जिले में हाईवे पर इतने ओले गिरे की नजारा कुछ देर के लिए कश्मीर जैसा हो गया. गाड़ियों से जा रहे लोग सेल्फी खिंचवाने लगे. जिस कारण सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. बारिश से किसानों को भारी नुकसान होने का अनुमान है. 


किसानों को सता रही फसल की चिंता
इस साल सौराष्ट्र में आए बिपरजॉय चक्रवात से काफी नुकसान उठाना पड़ा था. इस दौरान धारी, अमरेली, जूनागढ़, सावरकुंडला के ग्रामीण इलाकों में भी गरज-चमक के साथ बारिश हुई है. इस बारिश के कारण ग्रामीणों को अपनी फसल की चिंता सताने लगी है.


ये भी पढ़ें- Gujarat Rain: गुजरात के कई इलाकों में बारिश, गिरे ओले, राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर कुल्लु-मनाली जैसे हालात