CM Arvind Kejriwal in Gujarat: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 26 जुलाई को गुजरत में सोमनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे और इसके बाद राजकोट शहर में व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे. पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. गुजरात में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और एक हफ्ते से भी कम समय में केजरीवाल का राज्य का यह दूसरा और इस महीने तीसरा दौरा होगा.


सोमनाथ मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि आप नेता सोमवार को प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे और इस दौरान वह सोमनाथ मंदिर जाकर पूजा अर्चना करने के बाद व्यापरियों के साथ बैठक करेंगे. पार्टी नेता राजगुरू ने बताया, ‘‘अरविंद केजरीवाल सोमवार की शाम राजकोट पहुंचेंगे और वहां से वह गिर सोमनाथ जिले में स्थित सोमनाथ कस्बे के लिये रवाना होंगे, जहां वह रात में विश्राम करेंगे.’’ उन्होंने बताया, ‘‘अगली सुबह वह सोमनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और इसके बाद वह राजकोट पहुंचेंगे, जहां वह अपराह्न में व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे.


Amreli News: गिर में एक मजदूर को शेर ने बनाया अपना निवाला, कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया आदमखोर वनराज


गुजरात में केजरीवाल का वादा
गुजरात में सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले लोगों के लिए एक बड़ा एलान किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि, "अगर उनकी आम आदमी पार्टी (आप) इस साल दिसंबर में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो गुजरात के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी."


ये भी पढ़ें:


Ahmedabad Crime News: बेटे के नशे की लत से परेशान था पिता, गुस्से में मारकर शव के कर डाले कई टुकड़े, हुआ गिरफ्तार