Patan News: गुजरात के पाटन जिले में एक लड़की पर हमला करने को लेकर एक व्यक्ति को पेड़ से उल्टा लटकाकर उसकी पिटाई करने के आरोप में रविवार को तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई. वीडियो में एक व्यक्ति को पेड़ से उल्टा लटकाया गया देखा जा सकता है, जिसकी कुछ लोग पिटाई कर रहे हैं.


वागडोड थाने के निरीक्षक ने दी ये जानकारी
वागडोड थाने के निरीक्षक ए एम चौधरी ने कहा कि घटना 22 जुलाई को सरस्वती तालुका के वाना गांव में हुई थी. उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 114 (अपराध होने के समय उकसाने वाले की उपस्थिति) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. अधिकारी ने कहा, ‘‘22 जुलाई को छात्राओं का एक समूह बैठा था, जब जीवनजी ठाकोर नाम के एक व्यक्ति ने 15 साल की एक छात्रा पर बिना किसी उकसावे के धारदार हथियार से हमला करके उसे घायल कर दिया.’’


Gujarat Weather Forecast: गुजरात में इन जिलों में कल हो सकती है भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी


आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
उन्होंने कहा कि कुछ ग्रामीणों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया और पुलिस को बुलाने से पहले उसे दंडित करने का फैसला किया. बाद में पुलिस पहुंची और ठाकोर को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने कहा कि ठाकोर के खिलाफ धारा 324 (स्वेच्छा से खतरनाक हथियार से चोट पहुंचाना) और अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम से जुड़े प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.


ये भी पढ़ें:


Ahmedabad Crime News: पिता ने नशे के आदी बेटे की हत्या कर शरीर के अंगों को लगाया ठिकाने, हुआ गिरफ्तार