Gujarat Gaurav Yatra: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी आज से गुजरात गौरव यात्रा (Gujarat Gaurav Yatra) के जरिए चुनाव अभियान की शुरुआत करेगी. यह गौरव यात्रा 144 विधानसभाओं में नौ दिनों तक चलेगी. गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ‘गुजरात गौरव यात्रा’ निकालने की तैयारी में हैं. इसी सिलसिले में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुजरात दौरे (JP Nadda Gujarat Visit) पर आए हुए हैं. आज जेपी नड्डा गुजरात में ‘गुजरात गौरव यात्रा’ को हरी झंडी दिखायेंगे. जेपी नड्डा इस वक्त मंच से लोगों को संबोधित कर रहे हैं.


क्या बोले जेपी नड्डा?
जेपी नड्डा ने कहा कि, मैं आप लोगो से बात कहने आया हूं, मैं गौरव यात्रा का प्रारम्भ करूंगा. गौरव यात्रा हमारे आदिवासी भाइयों को समर्पित होगी. ये गौरव यात्रा सिर्फ गुजरात की गौरव यात्रा नहीं है ये भारत की गौरव यात्रा है. गुजरात ने बहुत नेता दिया, अगर हम सरदार पटेल को याद करें तो वो गुजरात से थे. ये हमारा सौभाग्य है. उन्होंने कहा, गुजरात के एक-एक व्यक्ति को अपने आपको इस यात्रा में शामिल करना है.  


जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
जेपी नड्डा ने मंच से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी ने भाई को भाई से लड़ाया, "रूपला जी" ने जो आपसे बात कही ये सही है. मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं, आज कोरोना की लड़ाई सबसे बड़ी लड़ाई थी अमेरिका में आज भी सब मास्क लगाए हुए दिखते हैं, लेकिन यहां (भारत) आप लोग के ऊपर कोई मास्क नहीं है, क्योंकि ये पीएम मोदी ने किया है. पीएम मोदी ने 9 महीने के अंदर दो दो वैक्सीन बना के दी. ये सरकार लोगों के दुःख दर्द को समझने वाली सरकार है.


नड्डा ने कहा, "कांग्रेस ने भाई को भाई से लड़ाया, इलाके को इलाके से लड़ाया, जहां पानी चाहिए था वहां पानी नहीं दिया, विकास की यात्रा को अटकाया, भटकाया, लटकाया. आज ये खुद लटके और भटके हुए हैं." महात्मा गांधी को याद करें तो गुजरात की धरती याद आती है, सरदार पटेल को याद करें, जिन्होंने भारत को एकता के सूत्र में बांधा, तो गुजरात की धरती को याद करते हैं. भारत को आधुनिक भारत बनाते हुए दुनिया के नक्शे पर खड़ा करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Politics: 'सरदार सरोवर परियोजना का राजनीतिक लाभ उठा रही बीजेपी', गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री का आरोप


Shashi Tharoor Gujarat Visit: आज गुजरात आएंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर, करेंगे चुनाव प्रचार