Aam Aadmi Party Announcement: जैसे-जैसे गुजरात विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं आम आदमी पार्टी राज्य में सक्रिय होती जा रही है. आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गुजरात के दौरे पर हैं. गुजरात आए सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के लोगों से कई बड़े वादे किए हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य की गारंटी दी है. उन्होंने कहा. "अगर गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार आती है तो दिल्ली की तरह आपके परिवार को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं, मुफ्त बिजली, परिवहन, पानी और शिक्षा मुहैया कराएगी."


सीएम अरविंद केजरीवल ने किए पांच वादे
1. हर नागरिक के लिए मुफ्त और बेहतरीन इलाज की सुविधा.
2. सभी दवाएं, परीक्षण और ऑपरेशन मुफ्त.
3. हर गांव और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक.
4. हर सरकारी अस्पताल को अपग्रेड किया जाएगा, नए सरकारी अस्पताल खुलेंगे.
5. पूरे गुजरात में सड़क दुर्घटना के सभी मरीजों का मुफ्त इलाज होगा.


Banaskantha News: बनासकांठा में शादी की आड़ में नाबालिग लड़की की हो रही थी तस्करी, छह लोग हुए गिरफ्तार


गुजरात दौरे पर क्या बोले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि, "भारत को मजबूत और नंबर वन बनाने के लिए अच्छी शिक्षा की जरूरत है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में अच्छी शिक्षा की व्यवस्था की गई है. पंजाब में भी अब अच्छी शिक्षा व्यवस्था शुरू हो गई है. गुजरात के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा का अधिकार है. हम गुजरात में पैदा होने वाले हर बच्चे के लिए एक अच्छी शिक्षा व्यवस्था बनाएंगे. अरविंद केजरीवाल को एक मौका दीजिए. 'आप' की सरकार बनने के बाद हम एक स्वतंत्र और उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था बनाएंगे. शिक्षकों के पद तत्काल प्रभाव से भरे जाएंगे. किसी भी विद्यालय में शिक्षकों के पद रिक्त नहीं होंगे." 


मनीष सिसोदिया को लेकर क्या बोले सीएम केजरीवाल?
गुजरात में सीएम अरविंद केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि, "मनीष सिसोदिया की सराहना करने के बजाय उन्हें निशाना बनाया जा रहा है." केजरीवाल ने यह भी आशंका जतायी कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जा सकता है. यह सब गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए किया जा रहा है. सीएम केजरीवाल ने दावा किया कि गुजरात के लोग दुखी हैं और राज्य में पिछले 27 वर्षों के बीजेपी शासन के अहंकार का खामियाजा भुगत रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Manish Sisodia News: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का दावा- मुझे मिला मुख्यमंत्री बनने का ऑफर लेकिन मैं...