Banaskantha Crime News: गुजरात के बनासकांठा (Banaskantha) में पुलिस ने शादी की आड़ में नाबालिग लड़की को बेचने जा रहे चार महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि वे नाबालिग के माता-पिता को भी गिरफ्तार करेंगे, क्योंकि आरोपियों ने लड़की के बदले उन्हें पैसे दिए थे. शिकायत में थाराड थाना (Tharad Police Station) के कांस्टेबल शिवभाई पूनमजी ने कहा, ''मुझे सूचना मिली थी कि डेला गांवों में फूलबाई वाघेला, गुलाबबेन वाघेला, मगंजी वाघेला एक नाबालिग लड़की को तस्करी के लिए लाये और वे शादी के नाम पर उसे बेचने जा रहे हैं. मैंने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ घर पर छापा मारा और नाबालिग लड़की को अपने कब्जे में ले लिया.


पीड़िता ने अपने बयान में कही ये बात
कांस्टेबल ने आगे बताया कि पीड़िता ने अपने बयान में कहा है कि अहमदाबाद (Ahmedabad) की रहने वाली हंसाबेन और रमीलाबेन ने उसके माता-पिता से संपर्क कर मेरी शादी तय की, इसके लिए उन्होंने मेरे माता-पिता को 40,000 रुपये दिए, हमारी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है. मुझे बनासकांठा (Banaskantha) लाया गया, जहां दूल्हे और उनके माता-पिता को मुझे देखने के लिए आमंत्रित किया गया, वे मुझे उस दूल्हे को 4 लाख रुपये में बेचने की बात कर रहे थे. जांच अधिकारी एन.के. पटेल ने कहा कि आरोपी रमीलाबेन, हंसाबेन, गुलाबबेन, फूलबाई, मगंजी वाघेला और जीवन जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया है.


Surendranagar Accident News: सुरेंद्रनगर में भीषण सड़क हादसा, मोटरसाइकिल और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत


राजकोट में नाबालिग लड़की से रेप का मामला
ये घटना राजकोट की है. एक नाबालिग लड़की को एक शख्स ने शादी का झांसा देकर अपहरण कर लिया और बार-बार दुष्कर्म किया, पीड़िता ने एक सरकारी अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया है. पुलिस ने इस मामले की जानकारी शनिवार को दी थी. अजी बांध पुलिस थाने में शिकायत में लड़की की मां ने कहा कि परिवार निर्माण स्थलों पर मजदूरी का काम करता है. करीब एक साल पहले उसकी 15 वर्षीय बेटी आरोपी बबलू चौहान के संपर्क में आई, जिसने उसे शादी का झांसा देकर अपहरण कर लिया.


उसने आगे आरोप लगाया है कि बबलू उससे शादी करने के बजाय उसे विभिन्न जगहों पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. कुछ दिनों पहले, शख्स ने उनकी बेटी को छोड़ दिया, जो फिर परिवार के साथ रहने आ गई. शुक्रवार को जब उसने पेट दर्द की शिकायत की तो परिजन उसे सरकारी अस्पताल ले गए, जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया.


ये भी पढ़ें:


Gujarat News: गुजरात दौरे पर आए सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने की यह बड़ी घोषणा, बीजेपी पर साधा निशाना