Gujarat News: गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में आर्मी के इस ऑपरेशन की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. दरअसल यहां एक खेत में दो साल का बच्चा गहरे बोरवेल में गिर गया था, जिसे मजह 40 मिनट बाद ही सेना के जवानों ने सकुशल बाहर निकाल लिया. अधिकारियों के मुताबिक घटना मंगलवार रात करीब आठ बजे हुई, जब शिवम दूदापुर गांव के एक खेत में खेल रहा था. उसके माता-पिता उस खेत में मजदूरी करते हैं. 

25 फुट गहरे बोरवेल में गिरा था बच्चाध्रंगध्रा प्रशासन के अधिकारी एम. पी. पटेल ने पत्रकारों को बताया कि बच्चा बोरवेल में गिर गया था और 20-25 फुट की गहराई में जाकर फंस गया था. जिला प्रशासन को इसकी सूचना मिलते ही, स्थानीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ और अहमदाबाद में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल को इसकी जानकारी दी गई.

 

40 मिनट में ही निकाला बाहरस्थानीय प्रशासन ने सेना, अहमदाबाद नगर निगम और पुलिस से भी मदद मांगी. अधिकारी ने बताया कि इसके बाद सेना, पुलिस, जिला प्रशासन के कर्मचारी और ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे, उन्होंने मिलकर बचाव अभियान चलाया और बच्चे को महज 40 मिनट में ही बोरवेल से बाहर निकाला लिया गया.

बच्चे की हालत स्थिरएम पी पटेल ने बताया कि बच्चे को पहले ध्रंगध्रा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जिले के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. बच्चे की हालत अब स्थिर है. उन्होंने कहा कि सेना, पुलिस और अन्य अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद 40 मिनट में बच्चे को बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया.

ये भी पढ़ें

Gujarat Auto Rickshaw Fare Hike: गुजरात में अब ऑटो से सफर हुआ महंगा, 10 जून से लागू होंगी किराए की नई दरें

Gujarat News: गुजरात में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, एक घायल