गुजरात में मंगलवार को ऑफलाइन क्लास में भाग लेने वाले प्राइमरी लेवल के बच्चों की संख्या में सोमवार की तुलना में 48 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई. कोविड -19 मामलों में बढ़ोतरी के कारण राज्य भर में कक्षाएं लगभग एक महीने के लिए बंद थीं और सरकार ने सोमवार को कक्षा 1 से 9 तक के स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी क्योंकि कोविड मामलों में गिरावट दर्ज की गयी थी.


दूसरे दिन पहले दिन के मुकाबले 48 फीसद बच्चे ज्यादा आए


शिक्षा विभाग के सूत्रों के मुताबिक स्कूलों के दोबारा खुलने पर पहले दिन यानी सोमवार को राज्य भर में छात्रों की उपस्थिति कम दर्ज की गयी जिसके बाद मंगलवार को बच्चों की यह उपस्थिति बढ़ गई, लगभग सोमवार से 10 लाख अधिक छात्रों ने स्कूल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कुल 32.6 लाख बच्चे स्कूल आए. राज्य में 32,057 सरकारी प्राथमिक विद्यालय हैं. इनमें से 30,414 स्कूलों ने शिक्षा विभाग को अटेंडेंस डेटा भेजा.


कुल 1,59,318 टीचर्स मौजूद रहे


राज्य के 13,992 निजी प्राथमिक स्कूलों में से 6,131 स्कूलों ने शिक्षकों की उपस्थिति का ब्योरा भेजा है. 1,80,948 शिक्षकों में से 1,79,390 टीचर्स का डाटा विभाग को प्राप्त हुआ. शिक्षा विभाग के एक सूत्र के मुताबिक दूसरे दिन कुल 1,59,318 टीचर्स मौजूद रहे जो वर्तमान हालातों को देखते हुए एक उच्च संख्या है. वहीं सोमवार को स्कूल खुलने के बाद 22 लाख बच्चों की मौजूदगी दर्ज की गयी थी जो काफी कम थी.


यह भी पढ़ें:-


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना से राहत, 1 महीने बाद आए 15 हजार से कम मामले


Punjab Election: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से नाम गायब होने पर मनीष तिवारी ने कसा पार्टी पर तंज, जानिए क्या कुछ कहा