School Bus Fire in Gujarat: गुजरात में वलसाड के धरमपुर में विल्सन हिल्स के रास्ते एक स्कूल बस में आग लग गई. बस सिलवासा से 30 स्कूली बच्चों और 3 शिक्षकों को पिकनिक के लिए ला रही थी. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है क्योंकि घटना से पहले सभी यात्री बस से उतर गए थे.

बीते दिनों यहां लगी थी आगजामनगर रिफाइनरी टाउनशिप के मोती खावड़ी स्थित रिलायंस मॉल के अंदर गुरुवार को भीषण आग लग गई थी. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं दी गई थी. आग की लपटों को बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था. इससे पहले गुजरात के अंकलेश्वर में एशियन पेंट्स के प्लांट में आग लग गई थी. घटना का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें भीषण आग की लपटें दिखाई दे रही थी.

आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. आग ने मॉल के फर्नीचर को अपनी चपेट में ले लिया है. जामनगर अग्निशमन विभाग के सूत्रों ने बताया कि घटना के वक्त मॉल बंद था. “जामखंभालिया में जामनगर हाईवे पर 1-2 किमी तक ट्रैफिक जाम था क्योंकि मॉल हाईवे के पास है. स्थिति पर रात एक बजे तक काबू पा लिया गया लेकिन कूलिंग और वेंटिलेशन की प्रक्रिया सुबह चार बजे तक चलती रही.'' इससे पहले, आग लगने की पुष्टि करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता ने कहा था, ''आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी.''

ये भी पढ़ें: हेट स्पीच मामले में फिर मुश्किल में मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी, जानें अब क्या हुआ?