Gujarat GPSSB Multi-Purpose Health Worker Recruitment 2022: गुजरात (Gujarat) के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (Gujarat Sarkari Naukri) पाने के बढ़िया मौका सामने आया है. गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (Gujarat Panchayat Service Selection Board) ने बंपर भर्तियां (GPSSB Recruitment 2022) निकाली हैं. एक खास तरह की पढ़ाई करने वाले कैंडिडेट्स गुजराच पंचायत के इन पदों (Gujarat Government Job) पर अप्लाई कर सकते हैं. जीपीएसएसबी ने मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर के पदों (GPSSB Multi-Purpose Health Worker Recruitment 2022) पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर भर्तियां (GPSSB MPHW Bharti 2022) अभी शुरू नहीं हुई हैं पर जल्द ही इनके लिए एप्लीकेशन लिंक एक्टिव किया जाएगा.


जीपीएसएसबी भर्ती की जरूरी तारीखें –


गुजरात पंचायत सर्विस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा निकाले गए इन पदों (Gujarat GPSSB MPHW Recruitment 2022) पर आवेदन शुरू होंगे 16 मई 2022 से. इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 मई 2022 है. अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें.


इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर (पुरुष) (क्लास III) के कुल 1866 पदों को भरा जाएगा.


कौन कर सकता है अप्लाई –


जीपीएसएसबी के एमपीएचडब्ल्यू पदों के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर बेसिक कोर्स सर्टिफिकेट लिया हो या इसमें कम से कम एक साल का डिप्लोमा किया हो. इसके साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से एक साल का सेनिटरी इंस्पेक्टर डिप्लोमा कोर्स किए कैंडिडेट्स भी आवेदन कर सकते हैं.


इसके अलावा कैंडिडेट्स को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए. साथ ही उसे हिंदी और गुजराती दोनों भाषाओं का ज्ञान भी होना चाहिए.


कैसे होगा सेलेक्शन –


जीपीएसएसबी एमपीएचडब्ल्यू पुरुष पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा 100 अंको की होगी. इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए आयु सीमा 18 से 34 साल है. एप्लीकेशन लिंक इस वेबसाइट पर एक्टिव होगा - ojas.gujarat.gov.in


यह भी पढ़ें:


CUET 2022: कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन के बचे हैं इतने दिन, अभी तक हुए करीब 10 लाख रजिस्ट्रेशन, ये है लास्ट डेट 


Delhi Students Free Coaching: अब दिल्ली के 12वीं के छात्र मुफ्त में कर सकेंगे नीट और जेईई परीक्षाओं की तैयारी, जानिए - क्या है प्लान