Gujarat Pre-School and Anganwadi Kendra Reopening: गुजरात सरकार (Gujarat Government) ने वहां कोविड केसेस में कमी आने के बाद प्री स्कूल (Gujarat Pre-School Reopening) और आंगनवाड़ी केंद्र (Gujarat Anganwadi Kendra) खोलने के निर्देश दे दिए हैं. आज से दो दिन बाद यानी 17 फरवरी 2022 से गुजरात के प्री स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र खोल दिए जाएंगे. ये करीब दो साल से बंद हैं और अब कोविड केसेस में कमी आने और स्थिति कंट्रोल होने के बाद छोटे बच्चों को भी स्कूल बुलाने के लिहाज से खोले जा रहे हैं.


सभी पर लागू होगा फैसला -


प्री स्कूल और आंगनावड़ी खोलने का फैसला सभी पर लागू होगा. बता दें गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम होने के बीच करीब दो साल बाद प्री-स्कूल, किंडरगार्टेन और आंगनवाड़ी केंद्र खोलने का फैसला लिया गया है. प्री स्कूल 17 फरवरी यानी बृहस्पतिवार से फिर से खुलेंगे. राज्य सरकार का यह फैसला पूरे गुजरात पर लागू होगा.


शिक्षा मंत्री ने लिया फैसला -


राज्य के शिक्षा मंत्री जीतू वाघानी ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य में कोविड-19 के हालात की समीक्षा करने के बाद यह फैसला किया है. वाघानी ने गांधीनगर में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘‘17 फरवरी से आंगनबाड़ी और प्री-स्कूल पूर्व में जारी एसओपी का पालन करते हुए अपने परिसर में पढ़ाई शुरू कर सकते हैं. आंगनवाड़ी से जुड़े अधिकारियों और प्री-स्कूलों के मालिकों को पढ़ाई फिर से शुरू करने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने की जरूरत है.


बच्चों की शिक्षा का काफी नुकसान हुआ है -


शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि पिछले दो वर्षों में प्री-स्कूल बंद होने के कारण बच्चों की शिक्षा का काफी नुकसान हुआ है, इसलिए सरकार एक कार्ययोजना तैयार कर रही है ताकि प्री-स्कूल शिक्षा नहीं हासिल करने वाले बच्चे भी कक्षा एक में प्रवेश ले सकें.


यह भी पढ़ें:


UPJEE 2022: यूपीजेईई परीक्षा 2022 के लिए इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जून में होंगी परीक्षाएं, जानें पूरा शेड्यूल 


DU Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंद्रप्रस्थ कॉलेज में नॉन-टीचिंग पदों पर निकली भर्ती, आवेदन के लिए बचे हैं अब इतने दिन