Gujarat: गुजरात की वेरावल बंदरगाह से 350 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई है. समुद्र के रास्ते मछली पकड़ने वाली नाव में 50 किलो हेरोइन लाई जा रही थी. जिसको लेकर आधी रात को पुलिस को सूचना मिली. सूचना के आधार पर एटीएस, गिर सोमनाथ एसओजी, एलसीबी, एफएसएल और मरीन पुलिस सहित शाखाओं ने संयुक्त जांच शुरू की. इस दौरान 9 नाविकों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 50 किलो हेरोइन बरामद की गई जिसकी कीमत 350 करोड़ रुपये है. 


आरोपियों से की जा रही है पूछताछ
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इनसे और भी कई राज खुलने की संभावना है. वहीं जो हेरोइन इन आरोपियों से बरामद की गई है अंतरराष्ट्रीय बाजार में उस हेरोइन की कीमत 7 करोड़ रुपये प्रति किलो है. 


राजकोट से 217 करोड़ की हेरोइन हुई थी जब्त
वहीं पिछले साल गुजरात के राजकोट से 217 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की गई थी. नशा तस्करी के आरोप में एक नाइजीरियाई नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया था. गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते की तरफ से ये कार्रवाई की गई थी. एटीएस की तरफ से समुद्री मार्ग से राज्य में हेरोइन तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.


पुलिस पूछताछ में उसने खुलासा किया कि तस्करी की खेप राजकोट जिले के पदधारी तालुका में एक जगह पर रखी गई है. वहां जाकर पुलिस ने जगह की तलाशी ली और 31 किलोग्राम हेरोइन बरामद की. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत बरामद की गई हेरोइन की कीमत 217 करोड़ रुपये है. 


पीपावाव बंदरगाह पर मिली थी 600 करोड़ की हेरोइन
वहीं साल 2022 के अप्रैल महीने में गुजरात की पीपावाव बंदरगाह से 100 किलो से ज्यादा हेरोइन जब्त की गई थी. डीआरआई और एटीएस गुजरात की संयुक्त कार्रवाई में नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की गई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत 600 करोड़ रुपये बताई गई थी.  


यह भी पढ़ें: Gujarat News: 'गुजरात में तोड़े गए 108 मजार, कोने-कोने घूम रहा बुलडोजर', बोले मंत्री हर्ष सांघवी