Gujarat News: गुजरात के नर्मदा पुलिस इन्चार्ज को हरियाणा के गुरुग्राम में विजिलेंस ब्यूरो ने कथित तौर पर 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नर्मदा के राजपीपला टाउन थाने के निरीक्षक जगदीश चौधरी को रविवार रात गुरुग्राम के सेक्टर 49 में एक गेस्टहाउस में कथित तौर पर नर्मदा में फर्जी डिग्री रैकेट मामले में दो लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया.

2 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

तीन महीने पहले, नर्मदा पुलिस ने फर्जी कॉलेज डिग्री और मार्कशीट के एक रैकेट का खुलासा किया था, जहां दिल्ली और गुजरात के शहरों में आरोपी फेक सर्टिफिकेट अपने कस्टमर्स को देते थे.. पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया. कुल 16 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई थी तो नौ न्यायिक हिरासत में हैं.

Gujarat Election 2022: BJP अध्यक्ष सीआर पाटिल ने चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए 3 दिन की छुट्टी की घोषणा की

मामले में जांच अधिकारी जगदीश चौधरी थे. पुलिस उपाधीक्षक प्रंशात सुंबे के अनुसार जगदीश चौधरी ने बिना कोई कारण बताए 22 अप्रैल को छुट्टी ली थी. इसके बाद गुरुग्राम में विजिलेंस ब्यूरो ने इस बात की सूचना दी कि पुलिस इन्चार्ज को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. 

 ATS ने नौ लोगो के साथ सवार पाकिस्तानी नाव को पकड़ा

भारतीय तटरक्षक जहाज और गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते ने राज्य के तट के पास पाकिस्तानी नाव को जब्त कर बड़ी सफलता हासिल की है. दोनो ने साथ मिलकर अरब सागर में चालक दल के नौ सदस्यों के साथ इस पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है और उससे 280 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की. एक रक्षा प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी. 

Gujarat News: ATS ने नौ लोगो के साथ सवार पाकिस्तानी नाव को पकड़ा, 280 करोड़ रू की हेरोइन जब्त