Naroda News: गुजरात के नरोदा से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल 47 वर्षीय ज्वेलर्स ने अपनी प्रेमिका और दो अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिन्होंने उसे शारीरिक संबंध बनाने के चलते 9 लाख रुपये के लिए ब्लैकमेल किया. महिला के दो दोस्तों ने कथित तौर पर पैसे न देने पर महिला के साथ उसकी अंतरंग तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी.


क्या है पूरा मामला?


मामले के अनुसार देहगाम की रहने वाली अंजलि त्रिवेदी 11 महीने पहले जगदीश प्रजापति से उसकी दुकान उर्वी ज्वैलर्स में सोने के झुमके के बदले 7,000 रुपये उधार लेने गई थी. अंजलि ने अपना परिचय लिटिल चाइल्ड स्कूल में एक टीचर रूप में बताया एक महीने बाद वह फिर से 7,000 रुपये उधार लेने के लिए दुकान पर गई जल्द ही अंजलि और प्रजापति व्हाट्सएप के जरिए संपर्क में रहने लगे. वह अक्सर उसकी दुकान पर भी जाती थी और किसी न किसी कारण से पैसे मांगती थी.


फोटो को प्राइवेट रखने के लिए 6 लाख रुपये की मांग की


जल्द ही दोनों में अफेयर हो गया और 16 मार्च से 10 अप्रैल के बीच नोबल नगर के एक गेस्ट हाउस में अक्सर उनकी मुलाकात होती. 10 अप्रैल को अंजलि ने प्रजापति को बताया कि वह प्रेग्नेंट है और उससे 50,000 रुपये मांगे. उसने प्रजापति को शादी करने के लिए कहा और कहा कि वरना वह खुद को मार डालेगी और प्रजापति पर आत्महत्या का आरोप लगाएगी, 15 अप्रैल को उसे अंजलि के साथ अपने अंतरंग पलों की वीडियो और तस्वीरें व्हाट्सएप पर मिलीं. भेजने वाले ने फोटो को प्राइवेट रखने के लिए 9 लाख रुपये की मांग की. प्रजापति ने अपनी पत्नी को इस संबंध के बारे में बताया और दोनों ने शिकायत दर्ज करने के लिए पुलिस से संपर्क किया, नरोदा पुलिस मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़े:-


GUJCET 2022: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की आंसर-की जारी, जानिए - कब तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन


Global Patidar Business Summit: पीएम मोदी आज वैश्विक पाटीदार व्यापार सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन, जानें क्या है इस बार का विषय