Valsad Factory News: गुजरात के वलसाड जिले में मंगलवार को एक कारखाने में रसायन फैलने के बाद दम घुटने से बिहार के दो श्रमिकों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. वापी उद्योगनगर थाने के निरीक्षक वी. जी. भरवाड ने बताया कि यह घटना दोपहर में वापी औद्योगिक क्षेत्र में एक रसायन विनिर्माण इकाई में हुई. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान गोरेलाल मंडल (41) और दिलीप तांती (37) के रूप में हुई है, दोनों बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले थे.


फॉरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजा गया रसायन का नमूना
भरवाड ने कहा कि जब मंडल और तांती कारखाने के अंदर कुछ ड्रम को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कर रहे थे, तो अज्ञात रसायन से भरा एक ड्रम ट्रॉली से गिर गया. अधिकारी ने कहा, 'रसायन से निकलने वाले जहरीले धुएं के कारण दोनों बेहोश हो गए. नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराए जाने के तुरंत बाद उनकी मौत हो गई. हमने आकस्मित मौत का मामला दर्ज किया है और रसायन का एक नमूना फॉरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजा है.'


कुछ दिन पहले सूरत की एक फैक्ट्री में हुआ था ब्लास्ट
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बीते सोमवार को गुजरात के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर उस घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी, जिसमें एक बड़े विस्फोट के बाद सात श्रमिकों की मौत हो गई और 24 घायल हो गए थे. ये घटना 30 नवंबर की है. आयोग ने पाया कि ज्वलनशील रसायनों से भरे टैंक में कथित विस्फोट, प्रथम दृष्टया, फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से संभावित लापरवाही का संकेत देता है, जिसके लिए जांच की आवश्यकता है. आयोग ने इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का विवरण भी मांगा है.


ये भी पढ़ें: Gujarat News: खुद को गुजरात सीएमओ का अफसर बताकर पुलिस हिरासत से भागा शख्‍स मिजोरम में पकड़ा गया, जानें पूरा मामला