Gujarat News: गुजरात के सुरेन्द्रनगर जिले के पाटडी कस्बे में मंगलवार को अंडरग्राउंड सीवेज पम्पिंग स्टेशन की सफाई करने उतरे दो मजदूरों की संदिग्ध रूप से दम घुटने से मौत हो गई. डीएसपी जे डी पुरोहित ने बताया कि घटना दोपहर के आसपास हुई.

पुलिस अधिकारी पुरोहित के मुताबिक दोनों मजदूर सफाई के लिए सुरक्षा उपकरण के बिना पम्पिंग स्टेशन में घुसे और संदिग्ध रूप से दम घुटने से उनकी मौत हो गई. पाटडी थाने के एक अधिकारी के अनुसार, दोनों मजदूरों के बेहोश हो जाने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मृतकों की हुई पहचानपुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान जयेश पटाडिया और चिराग पटाडिया के रूप में हुई है, जो पाटडी नगर पालिका में ठेका मजदूर थे. यह घटना मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के पाटडी दौरे से एक दिन पहले हुई.

वडोदरा में अमोनिया गैस ले जा रहे टैंकर में रिसावइसके अलावा गुजरात में एक राजमार्ग पर मंगलवार (21 जनवरी) को दुर्घटना के कारण अमोनिया गैस ले जा रहे एक टैंकर से रिसाव हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया स्थिति को एक घंटे के भीतर नियंत्रित कर लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ.

वडोदरा जिले के शंकरदा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 64 पर यह घटना दोपहर में हुई. वडोदरा अग्निशमन एवं आपात सेवा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी निकुंज आजाद ने बताया कि एक छोटी सी दुर्घटना के बाद एक टैंकर से खतरनाक अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया.

उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने कई नोजल का उपयोग कर टैंकर पर पानी का छिड़काव किया ताकि पता लगाया जा सके कि गैस रिसाव कहां से हो रहा है. अधिकारी ने बताया कि टैंकर में दरार बहुत बड़ी थी.

एक घंटे में पाया काबूउन्होंने बताया कि स्थिति को एक घंटे में नियंत्रित कर लिया गया. हम गैस रिसाव को रोकने के लिए टैंकर का दबाव कम करने में कामयाब रहे. वाहन को जांच के लिए पास के औद्योगिक क्षेत्र में ले जाया जाएगा. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कोई घायल नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें

गुजरात में अब HMPV के कितने मरीज? स्वास्थ्य विभाग ने दी ये अहम जानकारी