Gujarat Lok Sabha Election 2024: गुजरात में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान  ने लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी के चुनावी नारे 'अबकी बार 400 पार' को जुमला बताया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में भेजना सत्तारूढ़ दल की निरंकुशता के साथ-साथ साजिश को भी दर्शाता है.


सीएम मान ने दावा किया कि चुनाव से पहले विपक्षी नेताओं को जेल में डालने की ये बीजेपी की रणनीति है. बीजेपी के 400 पार के दावे पर सीएम मान ने कहा कि ये भारत की 140 करोड़ जनता तय करेगी कि किसे कितनी सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा, यह देश किसी की निजी संपत्ति नहीं है.


सीएम मान ने बीजेपी के घोषणापत्र को लेकर बोला हमला
पंजाब के सीएम ने भरूच शहर में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चैतर वसावा के समर्थन में रोड शो करने के बाद मीडिया से बातचीत की. इस दौरान बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र को लेकर उन्होंने कहा कि केजरीवाल ही थे जिन्होंने चुनाव से पहले मतदाताओं को गारंटी देने की प्रवृत्ति शुरू की थी. केजरीवाल ही गारंटी देते थे. अब डर के मारे बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में गारंटी की बात करना शुरू कर दिया है.


सीएम मान ने इस बात पर जोर दिया कि यह आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ही थे, जिन्होंने स्कूलों, अस्पतालों और बुनियादी ढांचे के निर्माण पर जोर दिया. अरविंद केजरीवाल ने हमें स्कूलों, अस्पतालों, बुनियादी ढांचे और बिजली के बारे में बात करना सिखाया है. पंजाब सीएम ने बीजेपी को घेरते हुए आगे कहा कि वे केवल नफरत फैलाते हैं. हम एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी हैं, जबकि वे जाति-आधारित राजनीति के कीचड़ में फंसे हुए हैं.


भरूच सीट पर चैतर वसावा का मनसुख वसावा से होगा मुकाबला
बता दें कि आदिवासी बहुल भरूच लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी से विधायक और युवा आदिवासी नेता चैतर वसावा का मुकाबला बीजेपी के 6 बार के सांसद मनसुख वसावा से हैं. गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर 7 मई को एक ही चरण में मतदान होगा. रोड शो के दौरान जीत दर्ज करने का विश्वास जताया. उन्होंने कहा कि मुझें विश्वास है कि लोग मुझे चुनेंगे. लोगों ने मनसुख वसावा को 25 साल दिए लेकिन वह इस क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों, जैसे बेरोजगारी और खराब स्वास्थ्य के साथ-साथ शिक्षा के बुनियादी ढांचे को ठीक करने में विफल रहे हैं.


‘मनसुख वसावा 5 साल और देने का कोई मतलब नहीं’
AAP प्रत्याशी चैतर वसावा ने सांसद मनसुख वसावा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे स्थानीय लोगों को सरकार द्वारा अधिग्रहित उनकी जमीन के बदले उचित मुआवजा दिलाने में विफल रहे. भरूच से बीजेपी के लोकसभा सांसद को पांच साल और देने का कोई मतलब नहीं है. मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार लोग मुझे वोट देंगे. चैतर वसावा ने कहा हम चाहते हैं कि भरूच को नगर निगम का टैग मिले और सभी का विकास सुनिश्चित हो.


यह भी पढ़ें: Gujarat Accident News: अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस वे पर ट्रेलर में जा घुसी कार, दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत