Gujarat Heat Wave Alerts: गुजरात में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के कई हिस्सों में अगले पांच दिन तक लू की चेतावनी जारी की है. आईएमडी के अनुमान के मुताबिक मैन्सी शहर में तापमान बढ़ेगा. सौराष्ट्र और मध्य गुजरात के जिलों में भी लू चलने की संभावना जताई गई है. 14 मार्च को होली है, ऐसे में लोग होली खेलने के लिए घरों से बाहर निकलते हैं. लू की चेतावनी त्योहार के उत्साह पर असर डाल सकती है.

आईएमडी ने गुजरात में लू चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा होने की संभावना जताई है. 

गुजरात में किन-किन जगहों के लिए येलो अलर्ट?

अगले 48 घंटों तक राज्य के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से राज्य के बनासकांठा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद में भीषण गर्मी और लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही सौराष्ट्र के राजकोट, सुरेन्द्रनगर, अमरेली, जूनागढ, बोटाद, भावनगर और कच्छ में भी यही स्थिति रहने का अनुमान लगाया गया है.

इसके साथ ही गुजरात के सूरत, वलसाड समेत कई और जगहों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक इन स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है. 

गुजरात के सबसे गर्म 10 स्टेशन

गुजरात में 10 मार्च को राजकोट, भुज, सुरेंद्रनगर समेत कई और शहरों में अधिकतम पारा 38 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया है. आईए राज्य 10 शहरों के बारे में जानते हैं, जहां पारा सबसे अधिक दर्ज किया गया.

  • राजकोट- 41.1 डिग्री सेल्सियस
  • भुज- 40.4 डिग्री सेल्सियस
  • सुरेंद्रनगर- 40.5 डिग्री सेल्सियस
  • नालिया- 39.5 डिग्री सेल्सियस
  • कांडला- 39.2 डिग्री सेल्सियस
  • केशोद- 39.2 डिग्री सेल्सियस
  • डीसा- 38.9 डिग्री सेल्सियस
  • गांधीनगर- 39.2 डिग्री सेल्सियस
  • अहमदाबाद- 38.9 डिग्री सेल्सियस
  • सूरत- 38.7 डिग्री सेल्सियस

ये भी पढ़ें:

गुजरात-राजस्थान बॉर्डर पर 2 बाइकों की टक्कर, तेज रफ्तार ने ली 4 लोगों की जान