Panchmahal Heart Attack News: गुजरात में लगातार हार्ट अटैक से मौत के मामले सामने आ रहे हैं. इसबार ये मामला पंचमहल का है जहां एसीबी जांच प्रक्रिया के दौरान एक सेवानिवृत्त कर्मचारी को दिल का दौरा पड़ा. दरअसल, जब एसीबी की टीम एक सेवानिवृत्त सिंचाई निगम कर्मचारी के घर का निरीक्षण कर रही थी तो उस वक्त सेवानिवृत्त सिंचाई कर्मचारी को दिल का दौरा पड़ा. बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया. सेवानिवृत्त कर्मचारी पर 2017 में धरमपुर और कपराडा में ड्यूटी के दौरान भ्रष्टाचार का आरोप लगा था. 


हार्ट अटैक से मौत का मामला
ABP अश्मिता के अनुसार, जिले में आज एक और हार्ट अटैक से मौत हो गई. यहां जब एसीबी की टीम सिंचाई निगम के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी के घर का निरीक्षण कर रही थी, तभी सेवानिवृत्त कर्मचारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. वलसाड एसीबी टीम द्वारा यूसुफ अब्दुल रहीम भीखा नाम के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी के घर पर तलाशी अभियान चलाया गया था. दिल का दौरा पड़ने के बाद उसे 108 के माध्यम से गोधरा सिविल अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. 


कौन है मृतक?
खास बात है कि साल 2017 में धरमपुर और कपराडा में ड्यूटी के दौरान यूसुफ अब्दुल रहीम भाखा नाम के इस कर्मचारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और इस मामले में एसीबी वलसाड में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. आज घटना के तुरंत बाद गोधरा डीवाईएसपी समेत पुलिस टीम सिविल अस्पताल पहुंची. 


एक और युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई
हार्ट अटैक ने एक और होनहार युवक की जान ले ली. राज्य के पूर्व मंत्री ताराचंद खेड़ा के बेटे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. पूर्व राज्य मंत्री ताराचंद छेड़ा के बेटे जयेश छेड़ा की अचानक हमले में मौत से स्तब्ध हैं. कल दोपहर सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. वह एक सामाजिक नेता थे और समाज में उनकी सद्भावना के कारण हमेशा लोगों की सेवा के लिए तैयार रहते थे, जिससे पूरे परिवार सहित उनके पल्ली में शोक का माहौल है.


ये भी पढ़ें: Gujarat News: बेटे की मित्र के साथ मारपीट करने, उसे निर्वस्त्र करने के आरोप में महिला सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज, जानें पूरा मामला