GSHSEB Supplementary Examination: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) को सप्लीमेंटरी परीक्षा के लिए कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों से 2.18 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं. बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, इन 2.18 लाख छात्रों में 1.6 लाख कक्षा 10 के, 45,000 छात्र कक्षा 12 के, सामान्य वर्ग और विज्ञान के 13,500 छात्र शामिल हैं. बोर्ड 10वीं की बेसिक मैथ्स सप्लीमेंट्री परीक्षा 18 जुलाई को और स्टैंडर्ड मैथ्स की 19 जुलाई को आयोजित करेगा. सोशल साइंस की परीक्षा 20 जुलाई को और साइंस की परीक्षा 21 जुलाई को होगी.
सप्लीमेंटरी परीक्षा की तारीखबोर्ड जल्द ही परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी करना शुरू करेगा, जिसे बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. सूत्रों ने कहा कि कक्षा 10 के 1.6 लाख छात्रों ने बेसिक गणित लिया था, उनमें से 3,690 अब स्टैंडर्ड गणित (Standard Mathematics) की परीक्षा देंगे, जिससे उन्हें इंजीनियरिंग या मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मिल सकेगा. कक्षा 12 विज्ञान स्ट्रीम के छात्रों के लिए सप्लीमेंटरी परीक्षा 18 से 20 जुलाई तक होगी.
अन्य परीक्षाओं की तारीखगणित, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान की परीक्षा 18 जुलाई को होगी, जबकि अंग्रेजी की पहली और दूसरी भाषा की परीक्षा 19 जुलाई को होगी. अन्य भाषाओं, कंप्यूटर शिक्षा और भौतिकी की परीक्षा 20 जुलाई को होगी. बोर्ड के बयान में कहा गया है कि कक्षा 12 सामान्य स्ट्रीम और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए सप्लीमेंटरी की परीक्षा 21 जुलाई को आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Gujarat Politics News: अहमदाबाद में बोले CM अरविंद केजरीवाल- गुजरात में जीते तो मिलेगी फ्री बिजली