Gujarat Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वादा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर गुजरात के लोगों को मुफ्त बिजली मिलेगी. वह सोमवार को अहमदाबाद में आप द्वारा आयोजित एक संवाद सत्र 'बिजली जनसंवाद' में बोल रहे थे. कई लोगों ने बिजली आपूर्ति के संबंध में आने वाली कठिनाइयों को सूचीबद्ध किया है.

गुजरात में फ्री बिजली देने का किया वादाकेजरीवाल ने घोषणा की कि वह अगले रविवार को "गुजरात की बिजली समस्या के समाधान के लिए" राज्य का दौरा करेंगे. केजरीवाल ने कहा, "गुजरात को भी 24 घंटे बिजली मुफ्त मिल सकती है, लेकिन शर्त केवल एक ही है, और वह यह है कि आपको राजनीति, सरकार को बदलना होगा और एक ईमानदार पार्टी लानी होगी." आप प्रमुख ने कहा कि वह भ्रष्टाचार, कृषि और न्यूनतम समर्थन मूल्य जैसे विभिन्न मुद्दों पर जनता से बातचीत करने के लिए हर हफ्ते राज्य का दौरा करेंगे.

Gujarat News: विधानसभा चुनाव को लेकर चार घंटे तक चली कांग्रेस की बैठक, पीएम मोदी को लेकर बनाई गई यह रणनीति

केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब का दिया उदाहरणसीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज दिल्ली के 73 फीसदी बिजली उपभोक्ताओं को शून्य बिजली बिल मिलता है और पंजाब के करीब 80 फीसदी उपभोक्ताओं को शून्य बिजली बिल मिलेगा." केजरीवाल ने कहा कि ये उपलब्धियां बिना कोई कर्ज लिए या अतिरिक्त कर लगाए बिना संभव हुई हैं.

ये भी पढ़ें-

Vadodara News: वडोदरा की कंपनी में बड़ा हादसा, भट्ठी में हुए विस्फोट से कछवाला ब्रदर्स के मालिक की मौत, दो घायल