Gujarat Fake IPL Match: गुजरात में पकड़ा गया नकली आईपीएल का नेटवर्क देश के अन्य राज्यों में भी फैला है. इसका मास्टरमाइंड रूसी नागरिक एफिमोव है. रूस में बैठा अशोक चौधरी और पाकिस्तान का रहने वाला आसिफ अपने इसी आका के लिए काम कर रहे थे. वे टेलीग्राम के जरिए ऑनलाइन क्रिकेट पर सट्टा लगवाते थे. इस मामले की जांच मेहसाणा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOP) कर रहा है. पुलिस निरीक्षक बीएच राठौर ने बताया कि अशोक चौधरी का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है. उसका साथी आसिफ मोहम्मद मूल रूप से पाकिस्तानी है.

टेलीग्राम एप की चैट में हुए खुलासेटेलीग्राम एप की चैट की जांच करने के बाद पुलिस को पुख्ता सबूत मिले हैं कि अशोक और आसिफ दोनों रशियन नागरिक एफिमोव के लिए काम कर रहे थे. आसिफ के दो अन्य पाकिस्तानी साथी और दो रशियन नागरिक भी मेहसाणा के मोलीपुर में हुए मैच के सट्टे में शामिल थे. मेहसाणा के बाद उत्तर प्रदेश के हापुड़, महाराष्ट्र के पुणे, पंजाब के जालंधर में भी ऐसे ही नकली आईपीएल मैच कराए गए. हापुड़ पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा भी है और गुजरात पुलिस उनके संपर्क में है.

Gujarat Rain: दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अनुमान, जानें- नवसारी और डांग जिले का हाल

पुलिस की गिरफ्त में हैं शोएब दावड़ा समेत चार आरोपीगुजरात पुलिस इस मामले में शोएब दावड़ा समेत चार आरोपियों को पकड़ चुकी है. शोएब 8 माह रशिया में रहकर कुछ समय पहले ही भारत लौटा था. राठौर ने बताया कि बीते शुक्रवार को उन्हें यूट्यूब के जरिए आईपीएल के फर्जी मैच के नाम पर क्रिकेट सट्टे की खुफिया जानकारी मिली थी. एक लिंक भी उन्हें मिला, जिसमें मेहसाना में पालनपुर स्पोर्ट्स किंग बनाम चेन्नई फाइटर के मैच की जानकारी थी.

ये भी पढ़ें:

Rajkot News: न्यारी बांध में खतरनाक कार स्टंट करते दिखे लोग, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार