Gujarat News: गुजरात के पंचमहल (Panchmahal) से लोकसभा के सदस्य रहे प्रभात सिंह चौहान (Prabhat Singh Chauhan का संक्षिप्त बीमारी के बाद गुरुवार को निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. प्रभात सिंह सात बार सांसद रहे थे. कई वर्षों तक बीजेपी (BJP) में रहने वाले प्रभात सिंह ने पिछले साल कांग्रेस (Congress) ज्वाइन कर ली थी. परिवार के सदस्यों ने उनके निधन की पुष्टि की है.

प्रभात सिंह चौहान के रिश्तेदारों ने बताया कि पंचमहल (Panchmahal) जिले के गोधरा तालुका में पैतृक गांव महेलोल में दोपहर के समय उनका निधन हुआ. उन्होंने बताया कि चौहान का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया जाएगा.

कलोल से पांच बार और पंचमहल से दो बार रहे सांसदप्रभात सिंह चौहान पंचमहल की कलोल सीट से पांच बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद रहे. इसके बाद 2009 से 2019 के बीच पंचमहल सीट से दो बार सांसद रहे. वह भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार में 2004 से 2007 तक आदिवासी विकास राज्य मंत्री भी रहे. चौहान का राजनीतिक करियर 1975 में महेलोल ग्राम पंचायत के सरपंच के रूप में निर्वाचन के बाद शुरू हुआ था.

एक साल पहले ही कांग्रेस में शामिल हो गए थे प्रभात सिंहवर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने नाखुशी जताई थी और 2022 के राज्य विधानसभा चुनाव से पहले, चौहान नवंबर में कांग्रेस में शामिल हो गए थे. उन्होंने 2022 का विधानसभा चुनाव कलोल सीट से लड़ा, लेकिन बीजेपी के फतेसिंह चौहान से एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से हार गए. राजनीति में कदम रखने से पहले प्रभातसिंह चौहान खेती किसान करते थे.  वह शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता भी थे.

ये भी पढ़ें-  Gujarat: भुज में 5 नवंबर को होगी RSS की अहम बैठक, राम मंदिर के साथ इन मुद्दों पर होगी खास चर्चा