गुजरात की विसावदर सीट पर विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी ने नेता गोपाल इटालिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में कांग्रेस को उसके किए की सजा मिली है. हमने बार-बार उनसे हाथ जोड़े. उनसे कहा कि आप लोगों का यहां पर कैडिंडेट खड़ा करना नहीं बनता है. हमारा गठबंधन था. हमने गठबंधन में पांचों सीटों पर उपचुनाव में कैंडिडेट खड़ा नहीं किया. जब हमारी बारी विसावदर के उपचुनाव में आई तो हमने कांग्रेस ने कहा कि आपको कैंडिडेट खड़ा नहीं करना चाहिए लेकिन वो नहीं माने. उन्होंने कहा कि जनता अब गुजरात में बदलाव चाहती है.
'कांग्रेस वाले अहंकार में थे'
गोपाल इटालिया ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, "कांग्रेस वाले अहंकार में थे. आज उनका अहंकार जनता ने तोड़ दिया है. हम पहले भी कह रहे थे. हमारे नेता अरविंद केजरीवाल और इसुदान गढ़वी हमेशा से कहते हैं कि अहंकार नहीं करना चाहिए. हार मिले या जीत मिले, हमें संयम से काम लेना चाहिए. जनता ने आज कांग्रेस को आईना दिखा दिया है. अब वो आईने में खुद को और अपनी पार्टी को देख लें."
शक्ति सिंह गोहिल के इस्तीफे पर क्या कहा?
गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल के इस्तीफे पर उन्होंने कहा, "देना ही था. इस चुनाव में जिन जिन लोगों ने जनता की हाय ली है, उनको सजा तो ऊपर वाला देने वाला है. मैंने पहले बताया कि ये चुनाव जनता खुद लड़ रही थी. जनता के खिलाफ जो जो खड़ा हुआ उसको ईश्वर ने सजा दी है. जनता के साथ जो खड़ा था, उसको जनता और ईश्वर ने मिलकर आशीर्वाद दिया है."
'हर बूथ पर जनता खड़ी हो गई'
आप के नेता ने कहा, "जनता ने ही चुनाव लड़ा मैं तो एक माध्यम हूं. अगर मैं ये चुनाव लड़ रहा होता तो इतना बड़ा तामझाम, पूरी सरकार, पूरी पार्टी और पूरे प्रशासन से मैं कैसे जीतता. हर बूथ पर जनता खुद खड़ी हो गई. किसान खड़े हो गए, मजदूर खड़े हो गए, व्यापारी खड़े हो गए, कर्मचारी और युवा बूथ के पहरेदार बनकर खड़े हो गए. उन्होंने वोटिंग की. उन्होंने वोटिंग करवाई."