Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव पार्टियों की अपनी अलग-अलग रणनीतियां हैं. सोमवार को वलसाड जिले के कपराडा में आदिवासी सभा में विपक्ष नेता सुखराम राठवा ने कहा कि अगर नरेश पटेल कांग्रेस में शामिल होते हैं, तो पार्टी 2022 का विधानसभा चुनाव जीतेगी. जब उनसे यह सवाल किया गया कि क्या लेउवा पाटीदारों द्वारा संचालित खोडलधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश पटेल कांग्रेस में शामिल होंगे? इस पर सुखराम राठवा ने कहा, “नरेश पटेल एक धार्मिक व्यक्ति हैं. हमारे शीर्ष कांग्रेसी नेता उन्हें पार्टी में लाने की कोशिश कर रहे हैं. अगर वह कांग्रेस में शामिल होते हैं, तो हमारी पार्टी मजबूत होगी.


'नरेश पटेल कभी बीजेपी में नहीं जाएंगे'


उन्होंने आगे कहा कि नरेश पटेल के पार्टी में आने से कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार बनाएगी. जब राठवा से पूछा गया कि क्या पटेल मुख्यमंत्री के लिए पार्टी का चेहरा होंगे, तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का सीएम चेहरा एआईसीसी द्वारा तय किया जाएगा, नरेश पटेल कभी बीजेपी में नहीं जाएंगे. केंद्र सरकार की पार तापी नर्मदा नदी जोड़ने की परियोजना के खिलाफ कई आदिवासी संगठनों ने सोमवार को वलसाड जिले के कपराडा तालुका में एक जनसभा आयोजित की.


Gujarat Election 2022: कैसे आप को गुजरात में मजबूत कर सकते हैं संदीप पाठक? पंजाब की जीत में क्यों माने जा रहे हैं इतने अहम?


जनसभा में ये लोग रहे मौजूद


बैठक में वंसदा विधायक अनंत पटेल, व्यारा सीट से विधायक पुनाजी गामित, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ तुषार चौधरी समेत कई अन्य आदिवासी नेता बैठक में मौजूद रहे. कपराडा में जनसभा से इतर गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता राठवा ने कहा, बीजेपी ने राज्य में पूरी सरकार बदल दी है. हम कुछ कांग्रेस विधायकों के संपर्क में हैं जो बीजेपी में शामिल हुए, वे आगामी विधानसभा चुनाव में नए नए चेहरों के साथ आएंगे. हम मौजूदा बीजेपी विधायकों और पूर्व विधायकों के भी संपर्क में हैं जिन्हें आगामी चुनाव में टिकट नहीं मिलेगा.


Gujarat News: भावनगर में अपना अफेयर पकड़े जाने पर शख्स ने की पत्नी की गला घोंट कर हत्या, पुलिस ने हिरासत में लिया