Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की भूमिका लगातार बढ़ रही है. कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने प्रशांत किशोर को एक प्रमाणित ब्रांड बताते हुए गुरुवार को कहा कि चुनावी रणनीतिकार बिना किसी पूर्व शर्त के पार्टी में शामिल होने के इच्छुक हैं और उनके शामिल होने से निश्चित रूप से पार्टी को मदद मिलेगी. 


'प्रशांत किशोर एक ब्रांड है'


अनवर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी वरिष्ठ नेताओं को विश्वास में लेना चाहती हैं और इस बारे में उनकी राय लेना चाहती हैं कि किशोर का पार्टी में प्रवेश फायदेमंद होगा या नहीं. उन्होंने अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी यही कामना की लेकिन अंततः पार्टी आगामी चुनावों में फैसला करेगी. 


Rajkot News: परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी करने वाले युवा जोड़े की भरे बाजार में बेरहमी से हत्या


उन्होंने आगे कहा कि प्रशांत किशोर एक ब्रांड है और उन्होंने साबित कर दिया है कि 2014 से उन्होंने जिस भी पार्टी के लिए काम किया है, वह पार्टी सफल रही है. अनवर ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस, आप और DMK समेत विभिन्न पार्टियों की चुनावी रणनीति बनाने वाले किशोर कांग्रेस में आकर उसकी मदद करना चाहते हैं.


'कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है जो बीजेपी का मुकाबला कर सकती है'


यह अच्छी बात है कि वह बिना किसी शर्त या मजबूरी के शामिल होना चाहते हैं, उन्हें लगता है कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है जो बीजेपी का मुकाबला कर सकती है. उन्होंने यह महसूस किया है और वे एक अच्छे विश्लेषक हैं. यदि कांग्रेस उन्हें शामिल करती है तो निश्चित रूप से उनके शामिल होने से पार्टी को मदद मिलेगी. गौरतलब है कि राहुल गांधी की मौजूदगी में भी 10 जनपथ पर हुई बड़े नेताओं के साथ पहली ही बैठक में प्रशांत किशोर ने अपने प्रजेंटेशन में उन राज्यों में दूसरे छेत्रीय दलों से गठबंधन की पैरवी भी की थी जहां जहां कांग्रेस कमजोर है.


Mauritius PM in Gujarat: मॉरीशस के PM प्रविंद जुगनाथ ने भारत को दुनिया की फार्मेसी बताया