Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव साल के अंत में होने वाले हैं. ऐसे में राज्य में चुनावी पार्टियों की जमकर बयानबाजी चल रही है. इसी के मद्देनजर चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बीजेपी पर राज्य में अच्छी शिक्षा देने में विफल रहने का आरोप लगाया. सीएम केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के लोगों ने पिछले 27 सालों से भगवा पार्टी के शासन में चल रही राज्य की 'गिरती शिक्षा' व्यवस्था पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है.
वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने वादा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो गुजरात के छात्रों को दिल्ली की तरह अच्छी शिक्षा प्रदान करेगी. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा के लोग भी गुजरात की ढहती शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा ये
आप नेता ने कहा "पार्टी लाइन से ऊपर उठकर गुजरात में अच्छी शिक्षा के लिए आवाज उठने लगी है, भाजपा 27 साल में अच्छी शिक्षा नहीं दे पाई. उन्होंने आगे कहा कि आप सरकार गुजरात के लोगों और सभी दलों को साथ लेकर गुजरात में अच्छी शिक्षा देगी, जैसा कि दिल्ली में उपलब्ध है."
इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने किसी के ट्वीट के जवाब में ट्वीट किया, ‘‘भाजपा के लोग भी गुजरात की चरमराती शिक्षा पर प्रश्न उठा रहे. पार्टी लाइन से ऊपर उठकर गुजरात में अच्छी शिक्षा के लिए आवाज़ उठने लगी है. 27 साल में भाजपा अच्छी शिक्षा नहीं दे पायी. गुजरात के लोगों और सभी पार्टियों को साथ लेकर ‘‘आप’’ सरकार गुजरात में भी दिल्ली की तरह अच्छी शिक्षा देगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप सरकार गुजरात के लोगों और सभी दलों को साथ लेकर गुजरात में अच्छी शिक्षा प्रदान करेगी जैसी दिल्ली में उपलब्ध है.’’