Directorate of Revenue Intelligence: गुजरात में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 80 करोड़ रुपये मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त किए हैं, जिन्हें महिलाओं के परिधान सामान और जूते आयात करने की आड़ में तस्करी कर लाया जा रहा था. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. डीआरआई ने एक बयान में कहा : "एक विशिष्ट खुफिया जानकारी (इनपुट) पर कि महिलाओं के परिधान सामान और जूते आयात करने की झूठी घोषणा पर आयातक महंगे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की तस्करी कर रहे थे और कर चोरी कर रहे थे.


भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त
डीआरआई टीम ने मुंद्रा बंदरगाह पर छह संदिग्ध कंटेनरों को पकड़ा, और जांच में तस्करी का इलेक्ट्रॉनिक सामान मिला." डीआरआई को 33,138 एप्पल एयरपॉड्स/बैटरियां, 7 लाख से अधिक मोबाइल फोन/अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, लैपटॉप और अन्य सामान, 4,800 ई-सिगरेट, 29,077 ब्रांडेड बैग, 53,385 घड़ियां और 58,927 ऑटोमोबाइल पार्ट्स मिले हैं, जिनका कुल बाजार मूल्य 80 करोड़ रुपये है.


बोटाद में अपहरण और रेप की घटना
गुजरात के बोटाद में एक आठ साल की मासूम बच्ची का रविवार को अपहरण करके रेप किया गया. पुलिस को रात में बच्ची का शव बोटाद शहर से मिला. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. जांच अधिकारी वीबी देसाई ने आईएएनएस को बताया कि पीड़िता शाम करीब 4.30 बजे यह कहकर घर से निकली थी कि वह गिरती पतंगों को पकड़ने जा रही है.


जब वह बच्ची सूर्यास्त तक नहीं लौटी तो उसके परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की. जब पुलिस को रात 9 बजे के आसपास लड़की का शव मिला तो वह अर्धनग्न थी. उसके मुंह में प्लास्टिक भरा हुआ था, उसके शरीर पर मारपीट के निशान भी थे. 


ये भी पढ़ें: Vadodara Viral Video: एमएस यूनिवर्सिटी परिसर में नमाज पढ़ने का नया वीडियो आया सामने, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश