Gujatat Lok Sabha Election: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अंबरीश डेर (Ambarish Der) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि वे बीजेपी में शामिल होंगे. कांग्रेस छोड़ने के संबंध में उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) को पत्र लिखा है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध किया है साथ ही कांग्रेस पार्टी का आभार भी जताया है.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सात मार्च को गुजरात पहुंच रही है लेकिन उनके यहां पहुंचने से पहले ही अंबरीश डेर ने पार्टी को झटका दिया है. अंबरिश डेर को 15 महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में राजुला से हार का सामना करना पड़ा था. डेर साल 2017 में अमरेली की इस सीट से जीतकर विधायक बने थे.
गुजरात में कांग्रेस को झटका
अंबरीश डेर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखा है कि उपरोक्त विषय के बारे में जानकारी के लिए सूचित करना चाहता हूं कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए मैं कांग्रेस पार्टी के गुजरात कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और अन्य सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं. अंबरीश डेर ने पत्र में आगे लिखा, "भूतकाल में मैंने कांग्रेस के बैनर पर जीत हासिल की और लोगों की सेवा की है और मैं इसमें सहयोग के लिए कांग्रेस पार्टी का आभारी हूं. कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें."
7 मार्च को गुजरात पहुंचेगी राहुल की न्याय यात्रा
गौरतलब है कि मणिपुर से शुरू हुई कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 7 मार्च को गुजरात में एंट्री करेगी और तीन दिन तक यही रहेगी. इस दौरान राहुल गांधी नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे. बहरहाल गुजरात में कांग्रेस एक तरफ अपनी पार्टी को मजबूत करने की कोशिशों में जुटी हैं तो वहीं दूसरी तरफ नेता पाला बदल कर दूसरी पार्टी में जा रहे हैं. ऐसे में बताया जा रहा है कि आगामी चुनाव में कांग्रेस की तैयारी प्रभावित हो सकती है.
ये भी पढ़ें:
Lok Sabha Election 2024: भरूच सीट पर AAP बनाम BJP, इन दो नेताओं के बीच होगा मुकाबला