Agnipath Scheme: सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को वापस लेने की मांग करते हुए, कांग्रेस ने कहा कि केंद्र में बीजेपी सरकार "राष्ट्र पर तुगलकी फैसले" थोप रही है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा और जीपीसीसी अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने योजना के खिलाफ अपने देशव्यापी विरोध से एक दिन पहले अहमदाबाद में गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जीपीसीसी) कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए 2.55 लाख की नियमित नियुक्ति की मांग की.


कांग्रेस ने की ये मांग


कांग्रेस ने 2.55 लाख पदों पर स्थायी भर्ती की मांग की है जो तीन साल से अधिक समय से खाली पड़े हैं. बीजेपी सरकार पर राष्ट्र पर "तुगलकी फैसले" थोपने का आरोप लगाते हुए लांबा ने कहा, "तुगलकी सरकार ने 700 किसानों की जान गंवाने के बाद ही किसानों के बिल को वापस लेने का फैसला किया था. इससे पहले, विमुद्रीकरण (Demonetisation) किया गया था. उसका क्या परिणाम हुआ? कितना काला धन पकड़ा गया? फिर आया लॉकडाउन जब लाखों मजदूरों की जान चली गई. इसी तरह, जीएसटी का भी गुजरात के व्यापारियों ने विरोध किया था.


Gujarat Politics: गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कसी कमर, जोरों से चलाया जा रहा सदस्यता अभियान


क्या बोलीं अलका लांबा? 


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा लिखे गए पत्र की एक प्रति दिखाते हुए, लांबा ने कहा, "सोनिया गांधी ने अस्पताल से करोड़ों युवाओं को शांति बनाए रखने के लिए यह पत्र लिखा और उन्हें आश्वासन दिया कि कांग्रेस इस योजना के खिलाफ आवाज उठाएगी." लांबा ने दावा किया कि 14 साल तक रक्षा बलों की सेवा करने वालों में से केवल दो फीसदी को ही नौकरी मिली. लांबा ने कहा, “चार साल की सेवा के बाद कितने लोगों को नौकरी मिलेगी? 2017-18 में रक्षा बजट कुल खर्च का 17.8 फीसदी था. इन वर्षों में इसे बढ़ाना चाहिए था लेकिन 2020-21 में यह घटकर 13.2 फीसदी पर आ गया.


अग्निपथ को लेकर किया जायेगा विरोध प्रदर्शन


दिवंगत पीएम लाल बहादुर शास्त्री के "जय जवान जय किसान" के नारे का जिक्र करते हुए लांबा ने कहा कि अब न तो जवान और न ही किसान खुश हैं. लांबा ने सरकारी रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा, 'हम देश भर में खाली पड़े 62 लाख सरकारी पदों को तत्काल भरने की मांग करते हैं. यह बीजेपी-कांग्रेस की लड़ाई नहीं है. हम संसद में चर्चा चाहते हैं, यह लोकतांत्रिक तरीके से होनी चाहिए.' इस बीच, कांग्रेस ने अग्निपथ को वापस लेने के लिए सोमवार को गुजरात और देश के बाकी हिस्सों में सभी 182 विधानसभा क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन आयोजित करने का फैसला किया है.


गुजरात में भी होगा प्रदर्शन


“कांग्रेस 27 जून को अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ देश के सभी गांवों, जिलों और विधानसभा क्षेत्रों में गांधीवादी शैली में विरोध प्रदर्शन करेगी. गुजरात के 182 विधानसभा क्षेत्रों में भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.'


ये भी पढ़ें-


Ahmedabad Corona Update: अहमदाबाद में गिरा कोरोना का ग्राफ, मिले 156 नए मामले, 117 मरीज हुए डिस्चार्ज