GUJCET Exam 2022 Dates Declared: गुजरात (Gujarat)के विभिन्न डिप्लोमा, डिग्री, इंजीनियरिंग और फार्मेसी कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए आयोजित होने वाली जीयूजेसीईटी परीक्षा (GUJCET Exam 2022) की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Gujarat Common Entrance Test) का आयोजन 20 अप्रैल 2022 के दिन किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन राज्य के विभिन्न शहरों में बने केंद्रों पर होगा. तारीखों के बारे में जानकारी गुजरात सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी बोर्ड (GSEB) से पाई जा सकती है. यहां से परीक्षा संबंधित अन्य जानकारियां भी पाई जा सकती हैं.


इतने केंद्रों पर होगी परीक्षा –


जीयूजेसीईटी (GUJCET Exam 2022) परीक्षा का आयोजन बीस जिलों में किया जाएगा. परीक्षा की टाइमिंग सुबह दस से शाम चार बजे की होगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ग्रुप ए और बी मिलाकर करीब 1.8 लाख छात्र ये परीक्षा देंगे.


परीक्षा पैटर्न –


जीयूजेसीईटी परीक्षा में चार विषयों से प्रश्न आएंगे. ये विषय हैं फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथ्स. फिजिक्स और केमिस्ट्री का पेपर एक ही साथ होगा और इसके लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा. बाकी दोनों पेपरों को हल करने के लिए 60 मिनट प्रति विषय के हिसाब से समय दिया जाएगा. हर विषय में 40 प्रश्न आएंगे.


इतनी सीटों पर होता है एडमिशन –


जीयूजेसीईटी परीक्षा के द्वारा करीब 60,000 इंजीनियरिंग सीटों पर एडमिशन होगा. इसके अलावा फार्मेसी की करीब 6,000 सीटें भरी जाएंगी. सामान्यत: ये परीक्षा मई के महीने में आयोजित की जाती है लेकिन इस बार पहले ही परीक्षा का आयोजन हो रहा है ताकि एडमिशन प्रक्रिया में देरी न हो.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Sarkari Naukri: राजस्थान में निकली बंपर भर्तियों के लिए आज से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, 12वीं पास करें अप्लाई 


Sarkari Naukri Alert: हरियाणा में सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, बिजली विभाग में निकली भर्ती, एक लाख होगी सैलरी