Gujarat Police: खुद को गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) का अधिकारी बताने वाला व्यक्ति एवं एक मॉडल से बलात्कार का आरोपी यहां एक अदालत परिसर में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. आरोपी ठग विराज पटेल को इसी साल अप्रैल में धोखाधड़ी, जालसाजी, बलात्कार और लोक सेवक के रूप में एक विशेष पद पर होने का दिखावा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वह विचाराधीन कैदी के तौर पर वडोदरा केंद्रीय कारागार में बंद था.


कई मामलों में है आरोपी
पुलिस ने पहले कहा था कि उसने खुद को ‘गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी’ (गिफ्ट सिटी) का अध्यक्ष भी बताया था. पटेल को पेशी के लिए शुक्रवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एमएन सैय्यद की अदालत में पेश किया गया था. गोत्री पुलिस थाने के एक अधिकारी ने शुक्रवार रात दर्ज एक प्राथमिकी के हवाले से बताया कि पटेल एक हेड कांस्टेबल को चकमा देकर भागने में सफल रहा. अधिकारी ने बताया कि पटेल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 224 (किसी व्यक्ति द्वारा उसकी कानूनी गिरफ्तारी में प्रतिरोध या बाधा डालने) के तहत नयी प्राथमिकी दर्ज की गई और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं.


पुलिस ने इस मामले में किया था गिरफ्तार
पटेल को अप्रैल में शहर के एक मल्टीप्लेक्स में किसी व्यक्ति के साथ झगड़े के बाद पुलिस थाना ले जाये जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था. उसके साथ उसकी महिला मित्र भी थी. पटेल ने पुलिस को बताया था कि वह सीएमओ में अधिकारी है. पुलिस ने जब छानबीन की, तो पता चला कि उसने अपने पैन कार्ड पर एक अलग उपनाम का इस्तेमाल किया था, जबकि उसके आधार कार्ड पर कोई उपनाम नहीं था. पुलिस ने पूर्व में कहा था कि पूछताछ के दौरान पटेल ने खुलासा किया कि वह न तो सीएमओ में काम करता है, और न ही गिफ्ट सिटी का अध्यक्ष है.


ये भी पढ़ें: Gujarat News: गुजरात में NIA ने कसा शिकंजा, 4 बांग्लादेशी नागरिकों समेत अलकायदा के 5 सदस्यों के खिलाफ की ये कार्रवाई