CM Bhupendra Patel Birthday: 15 जुलाई यानी आज गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल का जन्मदिन है. सीएम भूपेंद्र पटेल का जन्म 15 जुलाई 1962 में हुआ था. वो एक भारतीय राजनीतिज्ञ और सितंबर 2021 से गुजरात के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का आज 61वां जन्मदिन है. उन्होंने अपने जन्मदिन की शुरुआत दर्शन अर्चन के साथ अदलज त्रिमंदिर जाकर की. वे त्रिमंदिर में श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सुबह जल्दी पहुंचे.

सीएम ने ट्वीट कर कही ये बातउन्होंने इस मंदिर परिसर में सीमांधर स्वामी और भगवान योगेश्वर की पूजा की. त्रिमंदिर दर्शन की तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने कहा, "आज अपने जन्मदिन के अवसर पर, मैं अदलज के त्रिमंदिर में गया और पूजा अर्चना की. सीएम भूपेंद्र पटेल ने भगवान से विश्व के कल्याण के साथ-साथ गुजरात के सुख, शांति, सुरक्षा और समृद्धि के लिए प्रार्थना की.

Vadodara Rain News: गुजरात में बारिश का कहर जारी, वडोदरा में समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने से लड़की की हुई मौत

'दादा भगवान' के भक्त हैं सीएम पटेलगुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले भूपेंद्र पटेल 'दादा भगवान' के प्रति अपनी अनूठी भक्ति के कारण चर्चा में रहते हैं. वह 'दादा भगवान' के भक्त हैं. इसलिए उन्हें उनके निर्वाचन क्षेत्र में "दादाजी" के रूप में जाना जाता है. वह लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. हालांकि अपने सौम्य स्वभाव की वजह से वह हर पार्टी के साथ तालमेल बिठाते रहते हैं.

'भूपेंद्र दादा' के नाम से भी जाने जाते हैं सीएम पटेलमुख्यमंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण करते ही सीएम पटेल 'दादा भगवान' के त्रिमंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. सीएम की 'दादा भगवान' में अटूट आस्था को देख लोग उन्हें 'भूपेंद्र दादा' के नाम से भी जानते हैं. मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल अपने जन्मदिन के मौके पर प्राधिकरण पुल के पास कई पेड़ लगाएंगे. इस कार्यक्रम में मेयर किरीट परमार और ऑडा के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र शाह भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें:

Gujarat Rain News: गुजरात में आसमान से बरस रही आफत, अब तक 33 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया, जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन