Vadodara Rain Update: वडोदरा के दभोई तालुका में एक 16 वर्षीय लड़की की मौत हो गई, क्योंकि उसके गांव के चारों ओर बाढ़ के कारण उसे समय पर इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले जाया जा सका. वडोदरा जिले के गांव सेजपुर की दसवीं की छात्रा रेणुका महेंद्रभाई वसावा पिछले दो दिनों से अस्वस्थ थी. उसके परिवार वाले उसे रिक्शे से कारवां के सरकारी अस्पताल ले जाना चाहते थे लेकिन भारी बारिश के कारण रास्ते बंद थे.

अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौतपरिवार ने छत्रल गांव के रास्ते रेणुका को कारवां ले जाने की योजना बनाई थी, लेकिन सड़कों पर जलजमाव के कारण उन्हें बीमार लड़की को मंडला गांव से ले जाना पड़ा. परिवार के अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्ची की मौत हो गई.

Gandhinagar Crime News: जॉब इंटरव्यू देने पहुंचा था हत्या का आरोपी वकील, ऐसे हुआ गिरफ्तार

युवती का कराया गया अंतिम संस्कारपरिजन लड़की के शव को सेजपुरा ले जाना चाहते थे, लेकिन बाढ़ के कारण सड़कों की खराब स्थिति के कारण एम्बुलेंस चालक आगे नहीं बढ़ सका. रेणुका की मां ने कई बाधाओं को पार किया और अंत में उस गांव तक पहुंची, जहां युवती का अंतिम संस्कार किया गया.

भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में बाढ़

गुजरात में हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाकों को बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है. अलग-अलग इलाकों में भारी जलजमाव के कारण वाहनों के पहिये थम गए हैं और आवागमन रुक गया है. कई इलाकों का संपर्क मुख्य मार्ग से कट गया है. कई इलाकों में भारी बारिश के कारण लोगों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:

IndiGo Delhi-Vadodara Flight: दिल्ली-वडोदरा जा रही इंडिगो फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, जयपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, होगी जांच