Contract Employee Salary increase: गुजरात कैबिनेट (GujaratCabinet) ने बुधवार को निश्चित वेतन अनुबंध के आधार पर काम करने वाले 61,560 संविदा कर्मचारियों के वेतन में 30 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया. राज्य सरकार के प्रवक्ता एवं मंत्री ऋषिकेश पटेल (Hrishikesh Patel) ने यह जानकारी दी. प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल (CM Bhupendra Patel) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. इस कदम से राज्य के सरकारी खजाने पर 548.64 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा. ऋषिकेश पटेल ने कहा, ‘‘नया वेतन एक अक्टूबर 2023 से लागू होगा.’’
कर्मचारियों में खुशी का माहौलउन्होंने कहा कि दीपावली (Dipawali 2023) से पहले वेतन बढ़ोतरी से कर्मचारियों और उनके परिवारों में खुशियां आएंगी. उन्होंने कहा, ‘‘इस निर्णय से, 4400 ग्रेड वेतनमान के तहत तृतीय श्रेणी कर्मचारियों का मौजूदा मासिक निश्चित वेतन 38,090 रुपये से बढ़कर 49,600 रुपये हो जाएगा, जबकि 4200 और 2800 ग्रेड वेतन वाले तृतीय श्रेणी कर्मचारियों का मासिक निर्धारित वेतन मौजूदा 31,340 रुपये से बढ़कर 40,800 रुपये हो जाएगा.’’ उन्होंने कहा, ''नया वेतन 1 अक्टूबर, 2023 से लागू किया जाएगा.'' उन्होंने कहा कि दिवाली से पहले वेतन वृद्धि से कर्मचारियों और उनके परिवारों में खुशियां आएंगी.
तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों का मौजूदा मासिक वेतनमीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा, 2400, 2000, 1900 और 1800 ग्रेड वेतनमान के तहत तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों का मौजूदा मासिक वेतन मौजूदा 19,950 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगा. विशेष रूप से, कर्मचारियों ने समय-समय पर निश्चित-वेतन अनुबंध आधार व्यवस्था का विरोध किया है और इसे शोषणकारी और भेदभावपूर्ण बताया है. 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने गुजरात में सत्ता में आने पर सभी संविदा कर्मचारियों को स्थायी नौकरी और 'समान काम, समान वेतन' प्रणाली का वादा किया था. हालांकि, गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और AAP की हार हो गई थी.
ये भी पढ़ें: Watch: राजकोट में महिलाओं ने बाइक और कार पर हाथों में तलवार लेकर किया गरबा, देखें वीडियो