Gujarat Bypoll: गुजरात में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. आप ने गोपाल इटालिया को विसावदर सीट से कैंडिडेट घोषित किया है. गोपाल इटालिया गुजरात में आम आदमी पार्टी के संयोजक रह चुके हैं. फिलहाल पार्टी के संयुक्त महासचिव हैं.
आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी दी है. इसमें बताया गया है कि विधानसभा क्षेत्र संख्या 87 यानी विसावदर से गोपाल इटालिया को प्रत्याशी घोषित किया गया है.
कौन हैं गोपाल इटालिया ?
गोपाल इटालिया ने 2020 में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी. उन्हें गुजरात में पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया था. इसके बाद उन्हें अध्यक्ष की जिम्मेदारी उसी साल दिसंबर में दी गई थी. वह पाटीदार अनामत आंदोलन समिति से जुड़े रहे हैं. वह मुख्य रूप से गुजरात के बोटाड के रहने वाले हैं और गुजरात पुलिस को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इसके साथ ही वह रेवेन्यू क्लर्क के रूप में भी काम कर चुके हैं.
आप विधायक के इस्तीफे के कारण हो रहा चुनाव
विसावदर गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से एक है. यह जूनागढ़ जिले में मौजूद है. यह सीट लंबे समय तक बीजेपी की गढ़ रही है. 1995 से 2007 तक बीजेपी के प्रत्याशी इस पर चुनाव जीतते आए हैं. जबकि 2012 में यह सीट गुजरात परिवर्तन पार्टी ने जीती थी. 2014 के उपचुनाव में यह सीट कांग्रेस ने जीती और फिर 2017 के चुनाव में कांग्रेस के खाते में यह सीट गई. 2022 के चुनाव यह सीट आम आदमी पार्टी ने जीती थी. आप के निर्वाचित सदस्य भूपेंद्रभाई भयानी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.
2023 से खाली है यह सीट
भयानी ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. वहीं, बीजेपी के प्रत्याशी हर्षद रिबाडिया ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी और भयानी की जीत पर सवाल उठाए थे. कोर्ट ने मामले में पर सुनवाई पूरी करते हुए 12 मार्च को चुनाव का रास्ता साफ कर दिया था. यह सीट दिसंबर 2023 से खाली है.